प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके. सभी देशवासियों ने पीएम की इस अपील के बाद बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. लेकिन कुछ ऐसे लोगो का समूह भी रहा, जो हाथ में मशाल पकड़े गो बैक का नारा लगाते दिखाई दिए. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने ट्वीट कर रिएक्शन दिया है.
This. My last tweet. How they get the memo that says diya jalao but not the one that says STAY HOME. SAFE DISTANCE.
— Sandhya Mridul (@sandymridul) April 6, 2020
Please tell me what's more important?! Action needs to be taken against them. This man holds a position of power(well) and not over Corona unfortunately. https://t.co/gEfQcGNgGY
संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने ट्वीट कर लिखा: "यह मेरा आखिरी ट्वीट. कहां से ये संदेश पाते हैं, जो कहता है कि दीया जलाओ लेकिन ये नहीं कहता कि घर पर रहे, दूरी बनाए रखें. कृपया मुझे बताओ कि क्या अधिक महत्वपूर्ण है ? उनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है. यह शख्स पावर दिखा रहा है और दुर्भाग्य से कोरोना के ऊपर नहीं." संध्या मृदुल के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि संध्या मृदुल को फिल्म 'साथिया', 'पेज थ्री', 'रागिनी एमएमएस 2; फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. वह लोकप्रिय डांस शो 'झलक दिखला जा सीजन 2' में वह रनर अप भी रही थीं.
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर रूक नहीं रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं