विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

कैंसर से लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे ने खुद को बोला, 'कैंसर ग्रेजुएट हूं मैं'

अभिनेत्री लीजा रे जो खुद को 'कैंसर ग्रेजुएट कहती हैं', उनका कहना है कि वह अब समय की कीमत पहले से अधिक समझती हैं.

कैंसर से लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे ने खुद को बोला, 'कैंसर ग्रेजुएट हूं मैं'
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे
नई दिल्ली: अभिनेत्री लीजा रे जो खुद को 'कैंसर ग्रेजुएट कहती हैं', उनका कहना है कि वह अब समय की कीमत पहले से अधिक समझती हैं. लीजा ने कहा, "समय हमारे जीवन के अनमोल पलों का एक माप है. एक कैंसर ग्रेजुएट के रूप में मैं समय की कीमत पहले से कहीं अधिक समझती हूं. आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है. हम सभी इसे और अधिक पाने की चुनौती का सामना करते हैं." लेकिन साल 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं. यह एक रेयर कैंसर है. 2010 में लिजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पाई. लेकिन आज भी उनका इलाज जारी है, और वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती हैं. 

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हुई थीं 'रेयर कैंसर' की शिकार, ऐसे जीती जिंदगी की जंग

इस ट्रांसप्लांट में उनके खून के सफेद ब्लड सेल्स में बनने वाले एंटीबॉडीस को फिर से रिकवर किया गया. इस रेयर कैंसर का इलाज भी सर्जरी और रेडिएशन से संभव है. इस कैंसर के स्टेज के मुताबिक डॉक्टर यह निर्धारित करते हैं कि इलाज कैसे करना है. इसके साथ ही मल्टीपल माइलोमा का इलाज दवाइयों से भी संभव है, जिसे सीधे मुंह से या फिर इंजेक्शन के जरिए ब्लडसेल्स में दिया जाता है.

बुरा वक्त देखा, पर कैंसर के दौरान कभी हताश नहीं हुईं : लीजा रे

कैंसर से जंग जीतने वाली लीज़ा रे के मुताबिक, वह अपनी उम्र से इत्तेफाक रखती हैं लेकिन बढ़ती उम्र में अपने आउटलुक को लेकर वह काफी हद तक व्यावहारिक रवैया अपनाती हैं. वह बोलीं- मैं जैसी हूं, उसमें बेहद खुश और सहज हूं.

VIDEO: मैं बचपन से ही संजय दत्त का फैन हूं- रणबीर कपूर

(इनपुट आईएएनएस से भी)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lisa Ray, Cancer Graduatate, लिजा रे, कैंसर ग्रैजुएट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com