बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में महागठबंधन की चुनावी कमान संभालने वाले तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर सोशल मीडिया यूजर से लेकर बॉलीवुड सितारे भी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में जीशान अय्यूब ने उन्हें जनता का तोहफा मिलने और पांच साल तक लोगों की सेवा करने की भी उम्मीद जताई है. जीशान अय्यूब के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Many many happy returns of the day @yadavtejashwi ....उम्मीद है कल आपको जनता का तोहफ़ा मिले, और अगले पाँच साल आप लोगों को return gift देते रहें!!
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) November 9, 2020
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दीं. उन्होंने लिखा, "आपको इस दिन की खूब सारी बधाई हो. उम्मीद है आपको कल जनता का तोहफा मिले और अगले पांच साल तक आप लोगों को बदले में तोहफा देते रहेंगे." बता दें कि हाल ही में बिहार चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत साफ नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हालांकि, कल चुनाव के नतीजे आने हैं, जिससे यह साफ हो जाएगा कि नीतिश कुमार या तेजस्वी यादव में से मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा.
एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बिहार में कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की अगुवाई वाला राजद का महागठबंधन BJP-जदयू वाले एनडीए गठबंधन के मुकाबले आगे रह सकता है. इसमें तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन को सबसे ज्यादा यानी 128 सीटें, भाजपा-जदयू गठबंधन को 99, एलजेपी को 6 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं. बिहार की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है. वहीं, दूसरी और तेजस्वी यादव के जन्मदिन के इस खास मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने सभी समर्थकों से घर में रहकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचने की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं