नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को लेकर मचे घमासान पर बॉलीवुड गलियारे से भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बंगाल, असम और देश के कई राज्यों में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन पर अब बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक्टर ने पुलिस पर जमकर निशाना साधा है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा, "जो लोग इस वक्त तालियां बजा रहे हैं या चुप हैं, घबराएं नहीं, जब यही पुलिस और लोग आपके साथ ये करेंगे, हम तब भी आपके लिए लड़ेंगे और बोलेंगे."
बॉलीवुड एक्टर बोले- 'अमित शाह ने साफ कहा है कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, तो फिर...'
जो लोग इस वक़्त तालियाँ बजा रहे हैं या चुप हैं।घबराएँ नहीं, जब यही पलीस और लोग आपके साथ ये करेंगे, हम तब भी आपके लिए लड़ेंगे और बोलेंगे।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 15, 2019
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्टर जीशान अय्यूब अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने पेश करते हैं. इस बार भी जीशान का ये ट्वीट सुर्खियों में है. वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश भर से विरोध की आवाजें उठ रही हैं. बता दें, जीशान का ये ट्वीट जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों पर पुलिस के एक्शन को लेकर ये ट्वीट किया है.
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. यूं तो इस फिल्म में जीशान अय्यूब ने नेगिटिव रोल निभाया था, लेकिन उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद वह 'मेरे ब्रदर की दूल्हन', 'जन्नत 2', 'रांझणा', 'शाहिद', 'ट्यूबलाइट', 'मणिकर्णिका' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं. इन फिल्मों से इतर जीशान अय्यूब ने 'तनू वेड्स मनू', 'रईस' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में रोमांटिक और कॉमेडी कलाकार का किरदार भी बखूबी निभाया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं