सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कभी परिवार के साथ समय गुजारते नजर आते हैं तो कभी वे कुछ धमाका भरा करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में सलमान खान लाल किले के आगे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की डेटिंग की अफवाहों पर बोनी कपूर का आया रिएक्शन, फ्रेंडशिप पर कही ये बात
फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपने इस वीडियो के जरिए साइलिंग के फायदे बता रहे हैं. सलमान वीडियो में कह रहे हैं, 'वातावरण, प्रदूषण, सेहत और कंफर्ट के लिए साइकलिंग जरूरी है.' सलमान खान (Salman Khan) इस वीडियो के जरिए समाज को प्रदूषण फ्री बनाने का संदेश दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
धर्मेंद्र ने हिप्पी लड़की के साथ पोस्ट की फोटो, लिखा- 'दो चोर' की शूटिंग के लिए हम साथ थे...
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के दौरान के वीडियो और फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आएंगी और फिल्म को प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत (Bharat)' रिलीज हुई थी. इसमें लोगों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं