बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के लिए आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ट्वीट किया, और उनके इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर ने भी जवाब दिया है. तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहे हैं. तेजस्वी यादव ने रितेश देशमुख को ट्वीट के जरिये जन्मदिन की बधाई दी है. तेजस्वी यादव ने रितेश देशमुख को जन्मदिन की बधाई आज दी है हालांकि रितेश का जन्मदिन 17 दिसंबर को था. रितेश देशमुख ने भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस ट्वीट का जवाब बहुत ही गर्मजोशी के साथ दिया है.
Thank you so much brother @yadavtejashwi - may you always be the voice of reason. May you be the voice for the voiceless. More power to you. https://t.co/0L78gyCzSX
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 18, 2019
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को बर्थडे विश करते हुए ट्वीट किया था, 'जन्मदिन मुबारक रितेश भाई! न आप सिर्फ एक साल और बड़े हो गए हैं बल्कि और भी अच्छे हुए हैं. उम्मीद करता हूं इस दिन का भरपूर लुत्फ लेंगे. इंजॉय और रिलैक्स करें.' इस तरह तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड एक्टर रितेश को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
Happy Birthday @Riteishd brother! Not just a year older, but a year better. Hope and wish you to spoil the day! Enjoy & relax..
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 18, 2019
आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्वीट कियाः 'बहुत बहुत शुक्रिया भाई तेजस्वी यादव. उम्मीद करता हूं कि आप हमेशा मुद्दों पर अपनी राय रखे और आप भी बेजबानों की आवाज बनें.' इस तरह रितेश देशमुख ने अपना रिप्लाई किया है. रितेश देशमुख और तेजस्वी यादव के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं