कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर राहुल गांधी को हर कोई बधाइयां दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद राहुल गांधी जी. भगवान जी आपको स्वस्थ और खुश रखें.'
सुष्मिता सेन को उनके भाई के ससुराल से मिला फेवरेट गिफ्ट तो यूं जाहिर की खुशी, वायरल हुआ Video
Wishing you a very Happy Birthday @RahulGandhi ji .... May god bless you with best of health & happiness. - ???????????????? pic.twitter.com/EmeaAjRPVY
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 19, 2019
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड (wayanad) सीट से जीत कर देश की 17वीं लोकसभा का हिस्सा बने हैं.
ट्विंकल खन्ना पहुंचीं जयपुर, फिर खुशी में गाया यह गाना, Video हुआ वायरल
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश (Riteish Deshmukh) इन दिनों हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रितेश बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल (Boby Deol), कृति खरबंदा, कृति सैनन (Kriti Sanon) के साथ नजर आने वाले है. फरहाद शामजी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इसी साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं