लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच एक से बढ़कर घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. यहां पृथला के आसावटी गांव में तीन महिलाओं ने बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता पर जबरदस्ती कमल छाप पर मतदान कराने का आरोप लगाया था. इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस घटना को लेकर रिएक्शन दिया जो सुर्खियां बटोर रहा है. प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Dear CITIZENS..look how desperate CHOWKIDAAR SENA ..mock DEMOCRACY... We should not only give them THAPPAD but LAATH of DEMOCRACY.....JAI HIND pic.twitter.com/XEH87MJnVE
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 14, 2019
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट किया हैः 'प्यार नागरिकों...चौकीदार सेना कितनी बौराई जा रही है...लोकतंत्र का मजाक...हमें न सिर्फ उन्हें लोकतंत्र का झापड़ बल्कि लट्ठ जमाना चाहिए...जय हिंद.' बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने इस तरह फरीदाबाद की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात कही है. प्रकाश राज इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं और मोदी सरकार की नीतियों पर भी उनका बयान आए दिन वायरल होता रहता है.
पीएम मोदी के समर्थकों को प्रियंका गांधी ने यूं दिया जवाब, बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- 'रॉकस्टार'
एक नेता को जिताने के लिए ये तरीका सही नहीं है! ! ये संविधान, कानून और नैतिकता के खिलाफ भी है! ! ! गाँव असावटी पलवल (हरियाणा) pic.twitter.com/m2euOOBkf2
— SHAHID KURESHI (@UqAsmTfpZGNwK0e) May 12, 2019
बता दें कि फरीदाबाद के पृथला के आसावटी गांव में तीन महिलाओं ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर जबरदस्ती कमल छाप परमतदान कराने का आरोप लगाया था. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार गांव में रहने वाले गिरिराज सिंह नाम के युवक ने उनसे जबरदस्ती कमल के फूल पर मतदान कराया था. बहरहाल इस मामले में चुनाव आयोग ने अपनी जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता महिलाओं ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि आरोपी गिरिराज ने उन्हें मतदान करते समय जबरदस्ती कमल के फूल का बटन दबाने को कहा था, जबकि हम किसी दूसरी पार्टी को मतदान करना चाह रहे थे. एनडीटीवी से बातचीत में आरोपी गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें तो इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मतदान के दौरान ईवीएम के पास जाना नियमों की अनदेखी है. उसने कहा कि मैं सिर्फ उनकी मदद करना चाहता था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं