बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. उन्होंने खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत की संख्या को लेकर यह ट्वीट किया है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा: "पाकिस्तान खुशहाल देशों की लिस्ट में 67वें नंबर पर है. जबकि भारत की संख्या 140 है. अमेरिका 19वें और यूएई 21वां सबसे खुशहाल देश है. और हमारी ड्रामा मीडिया यह दिखाती है कि पाकिस्तान सबसे खराब देश है. आज मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं अगर भारत पाकिस्तान की तुलना में बहुत पीछे है. यह सही नहीं है."
Pakistan is 67th happiest country, while India is on No. 140 in the list. USA is 19th and UAE is 21st happiest country. And our drama media people show like Pakistan is the worst country in the world. Today I am really ashamed if India is so far behind than Pakistan. Not done!
— KRK (@kamaalrkhan) March 21, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और इस ट्वीट में भी उन्होंने यही किया है. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' वाले अपील को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था: "कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू कम से कम एक हफ्ते के लिए होना चाहिए. जनता कर्फ्यू के लिए एक दिन मजाक की तरह है. इसका मतलब तो यह हुआ कि हम कोरोनावायरस को लेकर गंभीर ही नहीं हैं."
#JanthaCurfew should be for minimum a week to stop #CoronavirusOutbreakindia! A day #JanthaCurfew is just a joke! Means we are not serious about #COVID19!
— KRK (@kamaalrkhan) March 19, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं