अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम पुकारा था. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर फैन्स खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली पर निशाना साधा है.
Bhojpuri Video Song: खेसारी लाल यादव के सॉन्ग ने फिर मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
Sir @realDonaldTrump you know about our players @sachin_rt and @imVkohli who never won World Cup for India, but you don't know about @MSDhoni who won 2 World Cup for India? May be you know #Virat because he is the biggest drama player in the history of Indian cricket.
— KRK (@kamaalrkhan) February 24, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "सर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आप सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में जानते हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कभी वर्ल्ड कप नहीं जिताया, लेकिन आप एमएस धोनी (MS Dhoni) को नहीं जानते, जो भारत को दो वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. शायद आप विराट कोहली को इसलिए जानते हैं क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़े ड्रामा प्लेयर हैं."
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इस तरह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर यह ट्वीट किया. बता दें कि कमाल आर खान की तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं