वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी अगली फिल्म 'कुली नं. 1 (Coolie No 1)' का कुछ इस अंदाज में सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बहुत ही फनी रिएक्शन दिया है. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ट्वीट करते समय सोचा भी नहीं होगा कि कमाल आर खान से उन्हें कुछ इस तरह का जवाब मिलेगा. बॉलीवुड (Bollywood) स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर 'कुली नं. 1 (Coolie No. 1)' की तारीख को लेकर ऐलान किया था. 'कुली नं. 1' में सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी लीड रोल में हैं.
Aaj ka Din , Agle Saal
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 1, 2019
Aega Coolie No.1 - Hoga Kamaal !!!
Coolie No.1 releases on May 1, 2020 #DavidDhawan #SaraAliKhan @vashubhagnani @poojafilms #1YearForCoolieNo1 #LabourDay pic.twitter.com/RzM7SQUA1V
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने 'कुली नं. 1 (Coolie No. 1)' को लेकर ट्वीट किया हैः 'आज का दिन, अगले साल. आएगा कुली नं. 1- होगा कमाल!!! 1 मई, 2020 को रिलीज होगी 'कुली नं. 1'. कुली नं. 1 के लिए अभी एक साल है. डेविड धवन, सारा अली खान (Sara Ali Khan), वासु भगनानी.'
Bro @Varun_dvn how can you use my name to promote ur film #coolieno1 without my permission? https://t.co/QElcamxUMP
— KRK (@kamaalrkhan) May 1, 2019
अक्षय कुमार से जर्नलिस्ट ने वोट नहीं देने पर पूछा सवाल, हैरान कर देगा उनका जवाब- देखें Video
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इस ट्वीट में ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर लिया, जिसपर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने चुटकी लेने का मन बनाया. कमाल आर खान ने लिखाः 'ब्रो वरुण धवन अपनी फिल्म 'कुली नं. 1' को प्रमोट करने के लिए मेरी इजाजत के बिना मेरे नाम का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?' कई बार इसे कहते मान न मान मैं तेरा मेहमान. वरुण धवन ने कमाल शब्द का इस्तेमाल किया तो कमाल आर खान ने मस्ती करने के लिए वरुण धवन को इस तरह ट्वीट कर दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं