बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र आए दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कुछ-ना-कुछ पोस्ट करते हैं. धर्मेंद्र अब भी अपने फार्म हाउस पर ही मौजूद हैं. हाल के दिनों में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने फार्म हाउस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिनमें वो कभी अपने लहलहाते खेतों की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते नजर आए तो कभी अपने मवेशियों की. एक बार फिर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा की है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र खेतों के बीच झोपड़ी में बैठे हुए हैं. धर्मेंद्र की इस तस्वीर को फैन्स काफी पंसद कर रहे हैं.
अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर विक्की कौशल का नया लुक देखकर लोग हुए दंग, पहचान कर पाना मुश्किल
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बेहद ही इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'गड्डा, बु्लक्कार्ट. ठोकर, रेसकार्ट. मेरे गांव की सबसे अच्छी यादें. जितना मैं इन्हें देखता हूं उतना मैं इनको मिस करता हूं. सबकुछ पा कर भी, हासिल ए जिंदगी, कुछ भी नहीं... गर ये जिंदगी है.' धर्मेंद्र अपने खेतों और मवेशियों से कितना प्यार करते हैं, इस बात से हम सब वाकिफ हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, खास अंदाज में किया बर्थ-डे विश
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर खबरें आ रही हैं कि धर्मेंद्र अब सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में उनके पिता का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टारर इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है. सलमान खान स्टारर इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं