जहां एक तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से जूझ रहा था तो वहीं अब चक्रवाती तूफान निसर्ग भी मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस मामले को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अरशद वारसी ने महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया और कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी मुख्यमंत्री को अपने कार्यकाल की शुरुआत में इतनी चुनौतियां का सामना करना पड़ा होगा, जितना महाराष्ट्र के सीएम को करना पड़ रहा है.
I don't think any CM has had to face such huge challenges right at the start of his term, as the @CMOMaharashtra. He barely settled in his office & had to deal with global pandemic in a crowded city like Mumbai and now a cyclone...????♂️
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) June 3, 2020
अरशद वारसी (Arshad Warsi) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे नहीं लगता कि किसी भी सीएम को अपने कार्यकाल की शुरुआत में इतनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा होगा, जितना महाराष्ट्र के सीएम कर रहे हैं. वह मुश्किल से अपने कार्यालय में गए ही थे कि उन्हें मुंबई जैसे शहर में वैश्विक महामारी का सामना करना पड़ा और अब चक्रवाती तूफान." बता दें कि एक्टर अरशद वारसी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं.
अरशद वारसी (Arshad Warsi) आखिरी बार फिल्म पागलपंती में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, पुल्कित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला और अनिल कपूर जैसे कई कलाकार नजर आए थे. वहीं, चक्रवाती तूफान की बात करें तो निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है और आज दोपहर में मुंबई से 100 किलोमीटर दूर अलीबाग में तट से यह तूफान टकराएगा. इस दौरान, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं