बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने प्यार भरे लम्हों को लेकर भले ही सुर्खियों में छाए रहते होंगे, लेकिन अभिनेता ने हाल ही में अपने 'पहले ब्लाइंड डेट' (First Blind Date) के बारे में खुलासा किया है. नेटफ्लिक्स के नए रियलिटी शो 'व्हाट द लव! विद करन जौहर', जिसके मेजबान फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) हैं, वह शो के माध्यम से सिंगलटन की मदद करते हैं, ताकि वे सच्चे प्यार की तलाश में सही रास्ते पर आगे बढ़ें.
जामिया में हुई फायरिंग पर एक्ट्रेस ने कसा तंज, बोलीं- क्या इसी राम राज्य की बात कर रहे थे...
करण ने शो की प्रतिभागी आशी के लिए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ एक ब्लाइंड डेट की योजना बनाई. आशी और अर्जुन की डेट सहज और मजेदार रही. उन्होंने इस दौरान पिज्जा का आनंद लिया और खूब बातें की. इसके साथ ही अर्जुन ने आशी से यह भी पूछा कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं और यहां तक कि उन्होंने उनकी पसंद के लड़के की तरह पेश भी आए.
दीपिका पादुकोण गईं JNU तो लोगों ने बॉयकॉट की 'छपाक', अब एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब- देखें Video
अपने पहले ब्लाइंड डेट के अनुभव को करण से साझा करते हुए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, "यह मेरा पहला ब्लाइंड डेट है. दरअसल, वास्तव में यह मेरी पहली डेट ही है, खासकर जब से मैं अभिनेता बना हूं तब से, तो यह मजेदार रहा. मैं घबराया हुआ था, लेकिन यह अच्छा रहा, आशी प्यारी लड़की है. वह काफी फिल्मी है." (इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं