बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) के लिए चंडीगढ़ में प्रचार कर रहे हैं. किरण खेर बीजेपी की टिकट पर चंडीगढ़ से प्रत्याशी हैं. अनुपम खेर चुनाव प्रचार के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक युवा डॉक्टर का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में ये डॉक्टर अनुपम खेर को अपने बारे में बता रही हैं और कह रही हैं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ काम करना चाहती हैं. अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Encounters during election times: This young doctor in has a dream of working for Prime Minister @narendramodi. Her father did the first surgery under #AyushmanBharat scheme. Her thoughts resonate with lots people from younger generation. Listen to her. @KirronKherBJP pic.twitter.com/RURjflYT6c
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2019
रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर ये क्या कह गए निरहुआ, बोले- जीते तो इनकी वजह से...
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकातें. इस युवा डॉक्टर का ख्वाब पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम करना है. उनके पिता ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पहली सर्जरी को अंजाम दिया था. उनके विचार युवा पीढ़ी कई लोगों के विचारों को प्रदर्शित करते हैं.' इस तरह अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है.
दीपिका पादुकोण को गले लगाने की खातिर सुपरवूमन का हुआ कुछ ऐसा हाल, ट्वीट कर बताई पूरी दास्तान
अनुपम खेर (Anupam Kher) चंडीगढ़ में पत्नी किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे हैं. किरण खेर (Kirron Kher) चंडीगढ़ से बीजेपी (BJP) सांसद हैं और उन्हें एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. किरण खेर पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और टीवी पर भी बतौर जज नजर आती हैं. अनुपम खेर पूरे जोर-शोर से किरण खेर के लिए वोट मांग रहे हैं और अपने सोशल मीडिया पर फोटो तथा वीडियो शेयर कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं