भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) के जन्मदिन को पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) के मौके पर मनाया जाता है. मौलाना अबुल कलाम आजाद एक भारतीय मुस्लिम विद्वान और स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. 1888 में 11 नवंबर को उनका जन्म सऊदी अरब के मक्का में हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एजाज खान ने हिंदू-मुस्लिम की एकता को लेकर संदेश दिया है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. खास यह है कि एजाज खान ने मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) की कही बात को ही ट्वीट किया है.
Bigg Boss से बाहर आते ही अयोध्या मामले पर तहसीन पूनावाला का आया रिएक्शन, बोले- मैं बहस करूंगा...
If India does not get freedom it would be India's loss but if Hindus and Muslims do not unite, it would be entire humanity's loss.#MaulanaAzadBirthAnniversary #NationalEducationDay pic.twitter.com/IlxpTxPdbG
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) November 11, 2019
अपने ट्वीट में एजाज खान (Ajaz Khan) ने लिखा, "अगर भारत को स्वतंत्रता नहीं मिलती तो यह भारत का नुकसान होता, लेकिन अगर हिंदू और मुस्लिम एक नहीं हुए तो इसमें पूरी इंसानियत का नुकसान होगा." अपने ट्वीट में एजाज खान ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एजाज खान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले एजाज खान ने अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी एक कविता शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था. इस कविता के जरिए भी उन्होंने एकता का संदेश देने की कोशिश की थी.
जावेद अख्तर ने 5 एकड़ जमीन पर दी सलाह तो गौहर खान का यूं आया रिएक्शन
Main Muslim Hoon, Tu Hindu Hai, Hain Dono Insaan,
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) November 9, 2019
Laa Main Teri Geeta Parh Lun, Tu Parh Le Quraan,
Apne Toh Dil Mein Hai Dost Bas Ek Hi Armaan,
Ek Thali Mein Khana Khaye Saara Hindustan. pic.twitter.com/J6q5Io1Cud
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) साल 2003 से ही फिल्म इंडस्ट्री में खूब एक्टिव हैं. उन्होंने रक्त चरित्र, अल्लाह के बंदे और तेलुगू फिल्म टेंपर में भी काम किया है. इसके अलावा एजाज खान राहें तेरा आशीर्वाद, कहानी हमारे महाभारत की जैसे कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. फिल्मों से इतर एजाज खान अपने ट्वीट के लिए भी खूब जाने जाते हैं. लोकसभा चुनाव से लेकर हर मुद्दे पर एजाज खान ने खुलकर अपनी राय पेश की थी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं