विज्ञापन

बेचैन दिल, आंखों में सवाल, माथे पर शिकन, सच्ची घटना पर आधारित है बॉबी देओल की ये फिल्म

बॉबी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें हरि हरा वीरा मल्लू पार्ट-1, अल्फा और जन नायकन शामिल हैं. इन तीन में से दो फिल्में साउथ की हैं और एक फिल्म बॉलीवुड से है.

बेचैन दिल, आंखों में सवाल, माथे पर शिकन, सच्ची घटना पर आधारित है बॉबी देओल की ये फिल्म
बॉबी देओल की फिल्म का विदेशों में जलवा
Social Media
नई दिल्ली:

सेकेंड इनिंग में अपनी दमदार परफॉर्मेंस का लोहा मनवा चुके बॉबी देओल एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि उनमें कुछ तो खास है. हम बॉबी की तारीफें फिलहाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक्टर ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है. बॉबी देओल ने ये खुशखबरी खुद अपने इंस्टा पेद पर शेयर की. बॉबी देओल ने बताया कि उनकी फिल्म बंदर 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चुनी गई है. फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, वो कहानी जो बताई नहीं जानी चाहिए थी. लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.

बॉबी देओल ने बताया कि उनकी ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म से जुड़ी तस्वीर से तो नाम का अंदाजा नहीं लगा लेकिन हैशटैग देखकर साफ लग रहा है कि फिल्म का नाम बंदर है. बॉबी की इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं और उनके भाई सनी देओल भी उनके लिए किसी फैन से कम नहीं. सनी ने बॉबी की इस पोस्ट पर थम्ब्स अप और हार्ट आइकन बनाया. कई फैन्स ने बॉबी को बधाई भी दी.

इस फिल्म को निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है और इसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट अनुराग कश्यप ने किया है. यह इस प्रोजेक्ट की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट है, जिसमें फिल्म का टाइटल और स्टारकास्ट दोनों का खुलासा किया गया है.

वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट ?

बॉबी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें हरि हरा वीरा मल्लू पार्ट-1, अल्फा और जन नायकन शामिल हैं. इन तीन में से दो फिल्में साउथ की हैं और एक फिल्म बॉलीवुड से है. बेसिकली ये फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में वुमेन पावर की एंट्री है. इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव शेड में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी दो साउथ फिल्मों का भी फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतजार है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com