कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहीं और फिर 'मणिकर्णिका (Manikarnika)' का उनका एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे डमी हॉर्स चला रही थीं. इस तरह सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर फैन्स ने ट्रोल किया. कंगना रनौत के मकेनिकल हॉर्स को चलाए जाने पर उनका मजाक भी बना. कंगना रनौत को अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी (BJP) सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) का सपोर्ट भी मिल गया है, और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
How much venom this man has against a self made actress #KanganaRanaut!! This is called ‘acting' idiot. Actors all over the world do that. That is their job. She will be remembered for decades for her hard work in movies. While you got your fifteen minute fame by using her name. pic.twitter.com/y6vRo1eZfu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 24, 2019
अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) ने Twitter पर अनुपम खेर (Anupam Kher) के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया है. अनुपम खेर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को निशाना बनाने वाले एक ट्वीट पर अपना जवाब लिखा था. एक ट्वीटर हैंडल पर कंगना रनौत का मकेनिकल हॉर्स वाला वीडियो डालकर कहा गया था कि कंगना रनौत के राष्ट्रवाद को 10 सेकंड में परिभाषित करेंगे.
This is how Kangana rode her horse in the battlefield scenes in #MANIKARNIKA
— Think about it (@khwahishen_1) February 21, 2019
#Manikarnikacollections #Kesari #KesariTrailer #ThursdayThoughts #ThursdayThought pic.twitter.com/2oVjAN1hJe
इस पर अनुपम खेर ने लिखा थाः 'सेल्फ मेड एक्ट्रेस के खिलाफ इस शख्स के मन में कितना जहर है. इसे बेवकूफाना हरकत कहते हैं. दुनिया भर के एक्टर ऐसा ही करते हैं. ये उनका काम है. उन्हें दशकों तक फिल्मों में अपनी मेहनत के लिए पहचाना जाता रहेगा. आप उनके नाम का इस्तेमाल करके कुछ देर के लिए लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं.'
According to these dimwits and pinheads they believe that superman and Batman in Hollywood films are actually flying and it's not some camera trick or CG effects ...! https://t.co/9Ko4UdJru0
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 25, 2019
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लिखाः 'इन मूर्खों को लगता है कि हॉलीवुड फिल्मों के सुपरमैन और बैटमैन असली में उड़ते हैं और यह कैमरा ट्रिक या सीजी इफेक्ट्स नहीं है...' इस तरह परेश रावल और अनुपम खेर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्रोल करने वालों को जवाब दे रहे हैं. हालांकि कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं