विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

Birthday Special: जब नीता अंबानी को होता है स्‍ट्रैस, तो अपनाती हैं यह इलाज

नीता अंबानी ने कहा, 'मैंने कोशिश की कि मेरी बेटी का भी इंट्रेस्‍ट डांस में जागे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह जब 5 साल की थी तब डांस सीखने गई, लेकिन उसके बाद कभी नहीं गई. डांस मेरे लिए मेडिटेशन की तरह है.'

Birthday Special: जब नीता अंबानी को होता है स्‍ट्रैस, तो अपनाती हैं यह इलाज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज अपना 55वां जन्‍मदिन मना रही हैं मना रही हैं नीता अंबानी
स्‍ट्रैस कम करने के लिए स्‍वीमिंग और डांसिंग का लेती हैं सहारा
बेटी को बनाना चाहती थीं डांसर लेकिन बेटी ने नहीं दिखाया इंट्रेस्‍ट
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड हो या क्रिकेट, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्‍नी और जानीमानी बिजनेसवुमेन नीता अंबानी ने लगभग हर जगह अपनी दमदार उपस्‍थ‍िति दर्ज कराई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की डायरेक्‍टर से लेकर आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्‍स की मालकिन तक, नीता अंबानी के नाम बहुत सी उपलब्‍धियां हैं और आज उनका जन्‍मदिन है. 1963 को जन्‍मी नीता अंबानी आज देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. मिडिल क्‍लास परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली नीता अंबानी हमेशा से क्‍लासिकल डांसर बनना चाहती थीं. आज अपना 55वां जन्‍मदिन बना रहीं नीता अंबानी अक्‍सर डांस करके ही अपना स्‍ट्रैस भी कम करती हैं.

यह भी पढ़ें:  अवॉर्ड नाइट में मुकेश अंबानी की बेटी पर टिकी निगाहें, पत्नी छोड़ इनके साथ दिखे शाहरुख खान
 

यह भी पढ़ें: बेटे अबराम खान के साथ पत्नी से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, नीता अंबानी भी रहीं मौजूद

नीता अंबानी के फोन से लेकर उनकी साड़‍ियों तक, लगभग हर चीजें सुर्खियां बटोरती रही हैं. हाल ही में टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि वह अपने स्‍ट्रैस को कम करने के लिए क्‍या करती हैं, तो उन्‍होंने कहा, 'स्‍वीमिंग डांसिंग और अपने बच्‍चों के साथ समय बिताना. मैंने कोशिश की कि मेरी बेटी का भी इंट्रेस्‍ट डांस में जागे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह जब 5 साल की थी तब डांस सीखने गई, लेकिन उसके बाद कभी नहीं गई. डांस मेरे लिए मेडिटेशन की तरह है. यह मेरा भगवान से सीधा कनेक्‍शन है. मुझे लगता है कि हर महिला के पास कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे वह अपने खुद के साथ समय बिता सकें.'
 
 

#MukeshAmbani #NitaAmbani #powercouple

A post shared by Nita Mukesh Ambani (@nitamambani) on


यह भी पढ़ें: वोग की कवर गर्ल बनीं मिताली राज ने शाहरुख और नीता अंबानी को दी कड़ी टक्‍कर

नीता अंबानी पिछले साल अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की पहली भारतीय महिला सदस्य बनीं. अपनी चुने जाने के बाद नीता अंबानी ने अपने बयान में कहा, 'आईओसी द्वारा चुने जाने से मैं वास्तव में अभिभूत हूं. यह विश्व स्तर पर भारत के बढ़ते महत्व की पहचान है. यह भारतीय महिलाओं की पहचान है.'





अपने दोनों बेटों अनंत और आकाश के साथ नीता अंबानी.



अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ नीता अंबानी.



बता दें कि पिछले साल ही रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबनी को फोर्ब्स ने एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला कारोबारी घोषित किया. नीता इस क्षेत्र की 50 प्रमुख उद्यमियों की सूची में टॉप पर रह चुकी हैं. दुनिया की इस 50 महिलाओं की सूची में आठ भारतीय महिलाओं ने जगह बनायी है.

VIDEO: VVIP सुरक्षा घेरे में अब नीता अंबानी भी, सरकार ने Y-कैटेगरी की सुरक्षा दी



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: