विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

बिपाशा बसु ने वजन को लेकर ट्रोल करने वालों के दिया मुंहतोड़ जवाब, पति करण सिंह बोले - आप अद्भुत हैं...

बिपाशा बसु बच्चे के जन्म के बाद अपने वजन को लेकर ट्रोल की गईं. इस पर उन्होंने ट्रोल्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जो बच्चे को जन्म देने के बाद उनकी आलोचना कर रहे थे.

बिपाशा बसु ने वजन को लेकर ट्रोल करने वालों के दिया मुंहतोड़ जवाब, पति करण सिंह बोले - आप अद्भुत हैं...
बिपाशा बसु वजन को लेकर हुई ट्रोल को ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली::

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) बच्चे के जन्म के बाद अपने वजन को लेकर ट्रोल की गईं. इस पर उन्होंने ट्रोल्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जो बच्चे को जन्म देने के बाद उनकी आलोचना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन पर किया जाने वाला कमेंट उनकी पहचान या आत्म-सम्मान को परिभाषित नहीं करती हैं. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने एक रील के कमेंट सेक्शन में अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं से की जाने वाली अनुचित अपेक्षाओं और दबावों की आलोचना की गई थी. रील में बिपाशा की पिछली और वर्तमान तस्वीरों के कोलाज के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट के हवाले से कहा गया. इसे नाइट चेंजेज के बोलों पर सेट किया गया था, यह समय के साथ उनके लुक में आए बदलावों को लेकर हाइलाइट किया गया था. 

पूर्व मिस इंडिया और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर श्वेता विजय नायर ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं खासकर माताओं पर रखी जाने वाली अवास्तविक अपेक्षाओं के खिलाफ आवाज उठाई. अपनी रील में उन्होंने मातृत्व के भावनात्मक और शारीरिक बोझ को लेकर बात की. इस बात पर जोर दिया कि कैसे महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे छोटी-छोटी खामियों के लिए भी आलोचना का सामना करते हुए कई भूमिकाएं निभाएं. 

बिपाशा ने कमेंट सेक्शन में इस पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आपके स्पष्ट शब्दों के लिए धन्यवाद... आशा है कि मानव जाति हमेशा इतनी उथली और इतनी नीच नहीं रहेगी... और वे महिलाओं को हर दिन उनके द्वारा निभाई जाने वाली लाखों भूमिकाओं के लिए प्रोत्साहित करेंगे और सराहेंगे.” उन्होंने आगे लिखा,  "मैं एक बहुत ही आत्मविश्वासी महिला हूं, जिसके पास एक अच्छा साथी और परिवार है. मीम्स और ट्रोल्स कभी भी मुझे परिभाषित नहीं करते... न ही उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं. लेकिन ये महिलाओं के प्रति समाज के गहरे विचलित करने वाले प्रतिबिंब हैं. मेरी जगह कोई और महिला इस क्रूरता से बहुत प्रभावित और आहत हो सकती थी." हमारे पास और भी मजबूत आवाज़ें हों और कम से कम महिलाएं महिलाओं को समझें और उनकी सराहना करें तो महिलाएं और भी ऊपर उठेंगी. 

उनके पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने लिखा, "हमें उन सभी महिलाओं को एक आसन पर रखना चाहिए जिन्हें हम जानते हैं और प्यार करते हैं. वास्तव में मेरा मानना ​​है कि ईश्वर/स्रोत एक स्त्री ऊर्जा है. जीवन देने से ज्यादा सुंदर कुछ और नहीं.  उन्होंने इतना अद्भुत होने के लिए उनका धन्यवाद भी किया.

बता दे कि बिपाशा और करण ने अपनी शादी के छह साल बाद 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसके ज़रिए उन्होंने अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com