विज्ञापन

पाकिस्तान की जेल नंबर 786 और शाहरुख खान, जानें इनका क्या है अमिताभ बच्चन कनेक्शन

बिल्ला नंबर 786 और जेल नंबर 786, दो अलग-अलग फिल्में आते हैं लेकिन इनका अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से गहरा कनेक्शन है, जानते हैं क्या है ये.

पाकिस्तान की जेल नंबर 786 और शाहरुख खान, जानें इनका क्या है अमिताभ बच्चन कनेक्शन
जानें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का 786 नंबर कनेक्शन
नई दिल्ली:

Know Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan 786 Conncection: बिल्ला नंबर 786 एक ऐसा नंबर है जिसका जिक्र अकसर फिल्मों में सुना जा सकता है. अगर बात अमिताभ बच्चन की फिल्म हो और मामला कुली से जुड़ा हो तो इसमें कोई दो राय नहीं कि उनका बिल्ला नंबर 786 हो सकता है. बिल्कुल दीवार फिल्म की तरह जिसमें अमिताभ बच्चन कुली के रोल में थे और उनके बिल्ले का नंबर 786 था. ये बिल्ला उनके लिए लकी था. फिल्म में देखा जा सकता है कि एक बार यह बिल्ला उन्हें बचाता है और आखिर में वह बिल्ला अमिताभ से छिटककर दूर गिर जाता है तो वह मर जाते हैं. इसी तरह कुली फिल्म में भी अमिताभ बच्चन के बिल्ला का नंबर 786 ही था. लेकिन आप जानते हैं कि एक और सुपरहिट फिल्म है जिसमें 786 का कमाल देखने को मिला था और फिल्म हिट भी रही थी. 

यह हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म वीर जारा की. वीर जारा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. इसे 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से देखा जा सकेगा. लेकिन इस बीच आपको हम फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया बताते हैं. दिलचस्प यह है कि वीर जारा को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में भी 786 का जिक्र आता है. यहां हम जिक्र कर रहे हैं जेल नंबर 786 का.  इस तरह जब शाहरुख खान पाकिस्तान में कैद हो जाते हैं तो उन्हें प्रिजन नंबर 786 में ही रखा जाता है.

वीर जारा शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की रोमांटिक फिल्म है. इसका बजट लगभग 26 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म की कहानी को जितना पसंद किया गया था, उतना ही पसंद इसके गीत-संगीत को भी किया गया था. फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी. फिल्म में म्यूजिक मदन मोहन का था . 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com