Bigg Boss Kannada Season 11 Finale Winner is Hanumanth: सलमान खान के बिग बॉस 18 के फिनाले के हफ्ते भर बाद बिग बॉस तमिल सीजन 8 और बिग बॉस कन्नड़ 11 का भी फिनाले हो गया है. वहीं कंटेस्टेंट हनुमंत ने विनर का खिताब अपने नाम किया है. त्रिविक्रम राजथ, मंजू और मोक्षिता पाई को हराकर बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 की ट्रॉफी अपने कर दी है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बिग बॉस कन्नड़ 11 को एक्टर किच्चा सुदीप होस्ट कर रहे थे, जिसकी शुरूआत 29 सितंबर 2024 को 20 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी.
किच्चा सुदीप 2013 साल से बिग बॉस कन्नड़ को होस्ट कर रहे हैं. वहीं इस सीजन में एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब घर को दो अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया. एक शानदार ‘स्वर्ग' और एक ‘नरक' जहां प्रतियोगियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके चलते दर्शकों का एंटरटेनमेंट भी बढ़ गया और टीआरपी रेटिंग पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई.
ಅತೀ ಹೆಚ್ಚು ವೋಟ್ಸ್ ಪಡೆದು ವಿಕ್ಟರಿ ಬಾರಿಸಿದ ಹನುಮಂತು!
— Colors Kannada (@ColorsKannada) January 26, 2025
ಬಿಗ್ ಬಾಸ್ ಕನ್ನಡ 11 ಗ್ರಾಂಡ್ ಫಿನಾಲೆ#BiggBossKannada11 #BBK11 #GrandFinale #HosaAdhyaya #ColorsKannada #BannaHosadaagideBandhaBigiyaagide #ಕಲರ್ಫುಲ್ಕತೆ #colorfulstory #Kicchasudeepa pic.twitter.com/a6YfYVNVWm
बिग बॉस कन्नड़ के फिनाले में किच्चा सुदीप ने शो के दौरान सभी प्रतियोगियों और अपनी टीम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब मेरे पिता मेरे शो में आए. मेरी मां हमेशा यहां आती थीं." बात करें कंटेस्टेंट की तो फर्स्ट रनर अप त्रिविकरम को 5 लाख रुपए कैश प्राइज मिला. जबकि विनर हनुमंथ को सीजन की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुएए दिए गए. इसके अलावा उन्हें शो के स्पॉन्सर्स द्वारा 10 लाख का इनाम और मिला है.
जीत पर हनुमंथ ने जहां होस्ट किच्चा सुदीप के पैर छुए. वहीं कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खेल जीत जाऊंगा. जब मुझे कॉल आया, तो मैंने सोचा कि मैं कुछ मौज-मस्ती करूंगा और वापस आऊंगा, लेकिन यह सच है कि मैं विजेता बन गया हूं, यह भगवान का आशीर्वाद ही होगा." हनुमंथ की जीत पर फैंस भी बेहद खुश हैं. वहीं उन्हें सीजन का डिजर्विंग यानी योग्य विनर बताते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं