विज्ञापन

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा- रीना रॉय को छोड़ पूनम से शादी करने की ये थी वजह, शादी के बाद हर दिन रोती थीं सोनाक्षी की मम्मी

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा 1980 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ रोमांस और अफेयर की खबरों के बावजूद शादी के लिए उन्होंने किसी और को चुना. अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश' में शत्रुघ्न ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी और उलझी हुई शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा- रीना रॉय को छोड़ पूनम से शादी करने की ये थी वजह, शादी के बाद हर दिन रोती थीं सोनाक्षी की मम्मी
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया शादीशुदा जिंदगी का सच
नई दिल्ली:

साल 1976 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कालीचरण से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके बाद भी विश्वनाथ, जानी दुश्मन, जमाना दीवाना और दोस्ताना जैसे कई सफल फिल्में दीं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया. लेकिन शत्रुघ्न का निजी जीवन इतना सुलझा हुआ नहीं था. 1980 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ रोमांस और अफेयर की खबरों के बावजूद शादी के लिए उन्होंने किसी और को चुना. अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश' में शत्रुघ्न ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी और उलझी हुई शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं.

रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का कथित रिश्ता

कालीचरण, मिलाप, संग्राम और सत श्री अकाल जैसी फ़िल्मों में उनकी को-स्टार रहीं रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न का रिश्ता जगजाहिर था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ही उनके ऑफ स्क्रीन रोमांस की चर्चाएं भी बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरती रहीं.

रीना को छोड़ पूनम से शादी

हालांकि, रीना के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बावजूद, शत्रुघ्न ने पूनम चांदीरामनी से शादी करने का फैसला किया, जो उनकी साथी कलाकार थीं, जिनसे उनकी पहली मुलाक़ात कई साल पहले एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी और बाद में उन्होंने उनके साथ फिल्म सबक में काम किया था. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया.

एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न ने बताया, "कभी-कभी जीवन में, आप खुद को ऐसे चौराहे पर पाते हैं जहां कोई फैसला लेना अविश्वसनीय रूप से कठिन होता है. एक बार निर्णय लेने के बाद, यह हमेशा सभी को खुश नहीं कर सकता है."

‘शादी में कमियों की वजह मैं'

उन्होंने खुलासा किया कि पूनम को चुनने के बाद भी, वह झिझक रहे थे और अपनी आजादी खोने से डर रहे थे. स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न ने कहा, "मैं बहुत डरा हुआ था. मैं कुंवारा रहकर खुश था, लेकिन मुझे फैसला करना था. आखिरी पल तक, मैं पीछे हटना चाहता था. शादी बॉम्बे में थी, और मैं लंदन में था. मैंने आखिरी फ्लाइट पकड़ी और मुश्किल से समय पर पहुंच पाया. पूनम परेशान थी और उसे लगा कि मैं नहीं आऊंगा. वह मेरे साथ बहुत अच्छी रही है. अगर हमारी शादी में खामियां हैं, तो वे मेरी कमियां हैं, उसकी नहीं.”

उनकी शादी को शुरुआती चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासकर जब शत्रुघ्न रीना के संपर्क में रहे. अपनी किताब में, उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक कठिन समय था. पूनम अक्सर रोती थी, लेकिन वह समझती थी कि मैं अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था. अपने जीवन को सुलझाने में समय लगा, क्योंकि वह रीना के प्रति प्रतिबद्ध भी महसूस करते थे. उस दौर को याद करते हुए, उन्होंने लिखा, “यह आसान नहीं था. रीना ने मुझसे सवाल किया, ‘अब जब तुमने किसी और के साथ घर बना लिया है, तो क्या मैं सिर्फ एक खिलौना हूं जिसे त्याग दिया जाना चाहिए?' यह एक असहज और दर्दनाक स्थिति थी.”

1983 में रीना रॉय ने कर ली शादी

आखिरकार, रीना ने आगे बढ़कर 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली, हालांकि उनकी शादी 1992 में टूट गई. रीना ने उसके बाद सिंगल रहना चुना. इस बीच, शत्रुघ्न और पूनम ने अपनी गृहस्थी पर ध्यान दिया , 1983 में उनके जुड़वां बेटे लव और खुश और 1987 में बेटी सोनाक्षी का जन्म हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com