विज्ञापन

मुगलों से था कनेक्शन, दिखती थी आत्माएं, इस एक्ट्रेस की मौत से कांप उठा था पूरा बॉलीवुड

हिंदी सिनेमा में एक ऐसी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिसको आत्माएं दिखती थी. इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे सुपरस्टार संग भी काम किया था. इस एक्ट्रेस ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

मुगलों से था कनेक्शन, दिखती थी आत्माएं, इस एक्ट्रेस की मौत से कांप उठा था पूरा बॉलीवुड
ग्लैमरस सीन देने में भी यह एक्ट्रेस पीछे नहीं थीं
नई दिल्ली:

Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा में एक ऐसी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिसको आत्माएं दिखती थी. इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे सुपरस्टार संग भी काम किया था. इस एक्ट्रेस ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. यह एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत थी कि इन्हें सफल होने में ज्यादा टाइम नहीं लगा. यह एक जिंदादिली एक्ट्रेस थी, जिसका शाही अंदाज फिल्मों में भी नजर आता था. ग्लैमरस सीन देने में भी यह एक्ट्रेस पीछे नहीं थीं और पर्दे पर स्मोकिंग करना जैसे इसके लिए एक बड़ी शान बन गया था. 70 के दशक में यह एक्ट्रेस खूब सुर्खियों में रहा करती थी. शानदार एक्टिंग करने वाली इस एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड आज तक न्याय नहीं कर पाया है. यह एक्ट्रेस 70 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी. आइए जानते हैं आखिर कौन थी यह हसीना?

ग्लैमरस गर्ल ऑफ हिंदी सिनेमा
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म चरित्र से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस परवीन बाबी की. परवीन को अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार फिल्म मजबूर में देखा गया था. परवीन ने अपनी शुरुआती फिल्मों से ही दर्शकों पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाना शुरू कर दिया था. परवीन के अभिनय में ग्लैमरस झलकता था.

इस एक्ट्रेस की फिल्में
साल 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म दीवार से परवीन बॉबी ने धमाका कर दिया था. इसके बाद वह अमर अकबर एंथोनी (1977), सुहाग (1979), काला पत्थर (1979), द बर्निंग ट्रेन (1980), शान (1980), क्रांति (1981), कालिया (1981) और नमक हलाल (1982) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. परवीन को आखिरी बार 1991 में आई फिल्म 'इरादा' में देखा गया था.

एक्ट्रेस की रिलेशनशिप
परवीन बाबी का नाम अमिताभ बच्चन,  कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ जुड़ चुका है, अमिताभ बच्चन ने इसे कभी नहीं स्वीकारा, लेकिन कबीर और महेश संग उनके चर्चे ज्यादा थे. परवीन एक लाइलाज बीमारी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त थी. यह एक मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान को लगता है कि उसका उत्पीड़न हो रहा है. वहीं, कबीर बेदी ने बताया था कि परवीन बचपन से ही मानसिक तौर पर बीमार थी. एक्टर ने यह भी बताया था कि परवीन के पूर्वज पश्तून थे, जो मुगल साम्राज्य में काम करते थे. कबीर बेदी ने बताया था कि परवीन को भूत-प्रेत भी दिखते थे.

कब और कैसे हुई मौत ?
वहीं, परवीन का 20 जनवरी 2005 में निधन हुआ था. एक्ट्रेस की लाश तीन दिनों तक उनके फ्लैट में सड़ी हुई मिली थी. आज तक पता नहीं चल पाया है उनकी मौत कैसे हुई. जब परवीन के फ्लैट के दरवाजे के बाहर मिल्क पैकेट्स और अखबार ज्यादा दिनों तक पड़े रहे तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. परवीन की मौत से पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com