दीवाली 2024 पर भी 15 अगस्त 2024 जैसा कुछ होने जा रहा है. बेशक 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर छोटी-बड़ी लगभग 16 फिल्में रिलीज हुई थीं. लेकिन 1 नवंबर यानी दीवाली के मौके पर दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और ये दोनों ही फिल्में बिग बजट और बिग फ्रेंचाइजी से जुड़ी हुई हैं. हम बात कर रहे हैं हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन (Signham Again) की. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकराव फाइनल हो गया है. इस तरह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी जॉनर अपने हाथ दिखाने को तैयार है.
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में टक्कर
भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने दीवाली पर होने वाले इस टकराव को टालने के लिए सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन से मुलाकात भी की थी. ताकि इस टक्कर को टाला जा सके. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सिंघम अगेन को पहले ही 15 अगस्त को रिलीज होना था. लेकिन फिल्म की रिलीज डिले चल रही है. ऐसे में निर्माता अब फिल्म को टालने के मूड में नहीं है. ऐसे में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म के साथ होगा. बेशक जहां एक ओर रोहित शेट्टी का पूरा कॉप यूनिवर्स होगा तो वहीं दूसरी ओर हॉरर कॉमेडी के दम पर एक टीम मुकाबला करने उतरेगी.
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन कौन किस पर भारी
अगर भूल भुलैया फ्रेंचाइजी पर नजर डाले तो कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. साल 2022 में रिलीज हुई 70 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 266 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं. भूल भुलैया 3 के बजट को लेकर अभी तक कोई नंबर नहीं आ पाए हैं जबकि सिंघम को 2024 की सबसे महंगी फिल्म में से एक बताया जा रहा है. सिंघम का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया है. फिर फिल्म का आखिरी सीन भी बहुत ही भव्य अंदाज में शूट किए जाने की खबर है जिस पर खूब पैसा खर्चा किया गया है. लेकिन इतना तो तय है कि पहली नवंबर को रूह बाबा और पार्टी सिंघम के कॉप यूनिवर्स की राह आसान तो नहीं रहने देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं