Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में शानदार परफॉर्म कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में सात दिनों में लगभग 158.25 करोड़ रुपये की कमाई करके शानदार परफॉर्म किया और अब नौ दिनों की कलेक्शन के बाद यह भारत में 183 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी अपने दूसरे शनिवार को 15.50 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद दूसरे रविवार के आखिर तक 200 करोड़ रुपये के बेंचमार्क को छूने की उम्मीद कर रही है.
हालांकि सिंघम अगेन के साथ शुरुआती कॉम्पिटीशन अब कम हो गई है लेकिन कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को कॉप-ड्रामा से ज्यादा कमाई की. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में इस फिल्म ने नौवें दिन लगभग 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 9 दिनों के बाद भूल भुलैया 3 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
नेट कलेक्शन (सोर्स: Sacnilk)
शुक्रवार: 35.5 करोड़ रुपये
शनिवार: 37 करोड़ रुपये
रविवार: 33.5 करोड़ रुपये
सोमवार: 18 करोड़ रुपये
मंगलवार: 14 करोड़ रुपये
बुधवार: 10.75 करोड़ रुपये
गुरुवार: 9.5 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 9.25 करोड़ रुपये
शनिवार: 15.50 करोड़ रुपये
कुल: 183 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 3 बेहतरीन कारोबार कर रही है यह देखते हुए कि फिल्म का बजट सिंघम अगेन जितना ज्यादा नहीं है. यह पहले ही लगभग 150 करोड़ रुपये के अपने बजट के आंकड़े को पार कर चुकी है और मेकर्स के लिए नो प्रॉफिट-नो लॉस जोन में एंट्री कर चुकी है.
हालांकि 200 करोड़ रुपये का बेंचमार्क अभी आसान लग रहा है लेकिन इसके पूरे लाइफटाइम में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है.इस महीने कोई दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं होने के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं