![‘थलाइवी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर भाग्यश्री ने की NDTV से बात, कंगना को लेकर कही ये बात ‘थलाइवी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर भाग्यश्री ने की NDTV से बात, कंगना को लेकर कही ये बात](https://c.ndtvimg.com/2021-04/bcrdekp8_bhagyashree-photo_625x300_04_April_21.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म से लंबे समय के बाद भाग्यश्री ने कमबैक किया और उन्होंने फिल्म में कंगना की मां का किरदार निभाया. थलाइवी का जी सिनेमा पर 25 दिसंबर को प्रीमियर होने जा रहा है. इस मौके पर हमने भाग्यश्री से खास बातचीत की है और पेश हैं इसके प्रमुख अंश:
सवाल: इतने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक के लिए किस चीज ने आपको प्रेरित किया?
जवाब: भारत में इंदिरा गांधी के बाद राजनीति में जयललिता का कद बेहद ऊंचा रहा. जयललिता की अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग थी. उनकी मां की भूमिका निभाते हुए मुझे फिल्म में छोटी-सी ही जगह जरूर मिली, लेकिन यह मेरे लिए बहुत ही स्पेशल थी.
सवाल: कभी फिल्मों में लीड हीरोइन का रोल करने के बाद थलाइवी में एक मां की भूमिका निभाने के लिए आपने खुद को किस तरह से तैयार किया?
जवाब: फिटनेस पर मेरा फोकस रहता है और इस उम्र में आकर अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था. मुझे किरदार का बेस्ट लुक देने में ड्रेस डिजाइनर की अहम भूमिका रही.
सवाल: कंगना रनौत के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
जवाब: कंगना रनौत का किरदार उनकी आंखों में झलकता है. किरदार में उन्हें ढला हुआ देखकर तो एक बार मैं अपने डायलॉग भी भूल गई थी. उनके साथ काम करना किसी के लिए भी बहुत बड़ा अवसर है.
सवाल: थलाइवी में आपको रोल कैसे मिला और मूवी को देखने के बाद आपकी फैमिली और दोस्तों से आपको कैसा रिस्पॉन्स मिला?
जवाब: मेरे बच्चों को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने कहा कि स्पार्क आपके अंदर अभी भी मौजूद है. दोस्तों को भी यह बहुत पसंद आई. फिल्म के निर्देशक ने मुझसे इस भूमिका के लिए संपर्क किया और मैंने हां कर दी.
सवाल: ज़ी सिनेमा पर थलाइवी का प्रीमियर होने जा रहा है. आपके मुताबिक ऐसी कौन-सी चीज है, जिसके लिए दर्शकों को थलाइवी जरूर देखनी चाहिए?
जवाब: यह जयललिता की रियल लाइफ स्टोरी है, जिसमें एक औरत के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है. हर किसी को प्रेरणा के लिए यह मूवी देखनी चाहिए.
सवाल: 90 के दशक और आज की हीरोइनों में आप क्या बदलाव देख रही हैं?
जवाब: आजकल की हीरोइन ज्यादा रियल हैं. ओवरएक्टिंग आजकल कोई नहीं देखना चाहता. हम स्क्रीन पर ऐसे ही किरदार देखना चाहते हैं, जो हमारे इर्द-गिर्द हमको दिखाई देते हैं.
सवाल: आपकी फिटनेस का राज क्या है?
जवाब: अपने आपको तंदुरुस्त देखने की चाहत मुझे अपनी फिटनेस मेंटेन करने में मदद करती है. अपना काम हम खुद करें और रियल फ्रूट्स खाएं तो बेहतर होगा.
सवाल: अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी थोड़ा बताएं.
जवाब: राधेश्याम आगामी 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें मेरा पूरी तरह से अलग अवतार देखने को मिलेगा. इसमें मेरे साथ प्रभास होंगे.
ये भी देखें: शमिता शेट्टी ने घर में किया डांस, बदल गया घर का माहौल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं