लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में इस बार सिनेमा जगत के कई पॉपुलर चेहरे भी चुनावी मैदान में उतरे. कुछ सितारों ने जीत दर्ज की तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे ही दो पॉपुलर अभिनेत्रियां इस समय सुर्खियां बटोर रही हैं और वो नाम है बंगाली फिल्मों (Bengali Films) की मशहूर अभिनेत्रियों- मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) और नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का. इन दोनों अभिनेत्रियों ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) के टिकट पर इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की और सांसद बनीं. मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) और नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इन दोनों अभिनेत्रियों की वायरल तस्वीरों पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे का YouTube पर कोहराम, बार-बार देखा जा रहा उनका डांस Video
Congratulations and More Power to the 2 New & Young Member of Parliament from #Bengal!
— Second Innings (@SISE_IN) 27 मई 2019
Wishing @mimichakraborty and @nusratchirps all the best from @SISE_IN for a brand new journey!! pic.twitter.com/ToP14tUUug
To brave all odds and come this far shows true character! @nusratchirps has left no stones unturned to prove to her people that at this young age she is ready to lead from the front!
— Second Innings (@SISE_IN) 22 मई 2019
We wish her all the best for the #ElectionResults pic.twitter.com/GLq0S3lKmC
मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की और नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों और टेलीवीजन जगत का जाना पहचाना नाम बन गई है. सिनेमा में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की है. मिमी चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म 'बपी बारी जा' थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. उन्होंने कई शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मिमी चक्रवर्की का जन्म जलपाईगुड़ी में हुआ.
वहीं, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी टीएमसी (TMC) के टिकट पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. नुसरत जहां ने 'सोत्रू' से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया. उन्हें 'खिलाड़ी', 'अंकुश हजरा', 'सोंधे नमार आगे' जैसी फिल्मों में निभाए गए यादगार रोल के लिए जाना जाता है. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों की लोग तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं