Bareilly Girl: बरेली की इस लड़की ने ना सिर्फ भारतीय मनोरंजन उद्योग में खूब नाम कमाया बल्कि दुनिया भर में इनकी एक्टिंग का डंका बजता है. आप जानते हैं कि सबसे अधिक फीस लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस कौन है? यह ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, समांथा रुथ प्रभु, नयनतारा, अनुष्का शेट्टी, रश्मिका मंदाना या अनुष्का शर्मा नहीं हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं वो प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्होंने नौ साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है और पांच साल में बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं की है. इसके बावजूद, प्रियंका चोपड़ा जोनस सबसे ज्यादा फीस लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस हैं और वे एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड में विजिबिलिटी है जो उन्हें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी भारत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस से आगे निकालती है. प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने अपनी शुरुआत हमराज (2002) से की थी, एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह उनके अमेजन प्राइम वीडियो शो 'सिटाडेल' के लिए भी उनका वेतन था. भारत में, प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म के लिए 14-20 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. हुरुन की भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ 650 करोड़ रुपये है जबकि आलिया भट्ट की 550 करोड़ रुपये और दीपिका पादुकोण की 500 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा की आखिरी हिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' थी, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. प्रियंका की आखिरी रिलीज फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' थी, जिसमें फरहान अख्तर ने उनके साथ नजर आए थे. हालांकि, इन गैप्स का प्रियंका चोपड़ा की स्टारडम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. प्रियंका चोपड़ा न केवल सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं, बल्कि वे सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्रियों में से एक भी हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग 650 करोड़ रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं