Bade Ghar Ki Beti Title Song: बहू अगर बड़े घर की हो और अपने साथ खूब सारा दहेज भी लेकर आए तो उसके नखरे झेलना कितना मुश्किल हो जाता है. ये भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह से बेहतर भला कौन जान सकता है. जो अपने देवर के लिए एक सुंदर सी दुल्हन ढूंढने निकली थीं. और, ले आईं बड़े घर की बेटी यामिनी सिंह. अब यामिनी सिंह ने किस तरह नखरे दिखा दिखा कर पूरे परिवार की नाक में दम कर दिया. ये जानना चाहते हैं तो आप भी देख सकते हैं. भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी का टाइटल ट्रैक जो यूट्यूब पर इस कदर हिट है कि इसके व्यूज 9 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
बड़े घर की बेटी का टाइटल सॉन्ग
यूट्यूब चैनल बी4यू भोजपुरी ने फिल्म बड़े घर की बेटी का टाइटल ट्रैक शेयर किया है. इस गाने को रिलीज हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और इसे नौ लाख से ज्यादा व्यूज पहले ही मिल चुके हैं. गाने में देवरानी और जेठानी के साथ साथ पूरे घर का हाल दिखाई दे रहा है. ज्यादा दहेज लेकर आने वाली देवरानी के नखरे उठाने के लिए अंजना सिंह बहुत सारी डिशेज तैयार करती हैं. सास और ननद मिलकर उसकी सेवा करती हैं, उसका सिर दबाती हैं. लेकिन यामिनी सिंह की डिमांड खत्म नहीं होती. वो अलग अलग तरह की डिश की डिमांड करती रहती हैं. और, अंजना सिंह उन्हें सब बना बना कर खिलाती हैं.
बड़े घर की बेटी का ट्रेलर
इस पूरी फिल्म में यामिनी सिंह अपने घर को ग्यारह लाख रु. के दहेज की धौंस दिखाती हैं. और, सबको परेशान करती हैं. आखिर में घर वाले तय कर लेते हैं कि वो इस बड़े घर की बेटी को सबक सिखा कर रहेंगे. पहले तो उससे सभी घर वाले, घर का पूरा काम करवाते हैं और फिर 11 लाख रु. देकर घर से विदा कर देते हैं. तब कही जाकर उसे अपनी गलती का एहसास होता है. और, वो सारे नखरे छोड़ कर घर में रहने लगती हैं. भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी में लीड रोल में अंजना सिंह, यामिनी सिंह, अविनाश साही , राकेश बाबू , संतोष श्रीवास्तव , प्रेम दुबे और कंचन मिश्रा हैं. फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है जबकि म्यूजिक ओम झा का है. फिल्म के गीत अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं