विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

छप्पर फाड़ कमाई में 'बाहुबली' अव्वल! मात्र 5 दिन में कमाए 215 करोड़

छप्पर फाड़ कमाई में 'बाहुबली' अव्वल! मात्र 5 दिन में कमाए 215 करोड़
बाहुबली फिल्म से एक स्टिल
एक साथ चार भाषाओं में रिलीज की गई एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'बाहुबली' ने रिलीज होने के बाद मात्र 5 दिनों के भीतर दुनियाभर में कमाई का 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली बाहुबली के नाम यह एक और रिकॉर्ड है। इसने दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने का रिकॉर्ड भी स्थापित कर लिया है।  

पढ़ें फिल्म का रिव्यू

फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया कि यह सर्वाधिक तेजी से 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बताई गई है। वीकेंड ही नहीं, अन्य दिनों में भी इस फिल्म के कलेक्शन में कोई खास कमी नहीं आई है।

दुनियाभर में मंगलवार तक इसकी कमाई 215 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। सप्ताह के बाकी दिनों में भी इसकी कमाई में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई। 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'बाहुबली' में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। यह एक प्राचीन साम्राज्य को लेकर दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है।

250 करोड़ रुपए में बनी बताई जा रही इस फिल्म में प्रभास, राणा दुग्गुबाती,अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म प्राचीन राज्य में दो भाइयों के बीच युद्ध की कहानी है।

फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिन्दी में रिलीज की गई है। सभी भाषाओं में फिल्म ने जबरदस्त बिजनस किया। फिल्म ने सफलता के परचम गाढ़ते हुए हैपी न्यू ईयर और पीके के रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली, 200 करोड़, बॉक्सऑफिस, Baahubali, SS Rajamouli, Box Office