Baaghi 3 First Look: टाइगर श्रॉफ घमासान एक्शन के लिए तैयार, 'बागी 3' की रिलीज डेट भी आई

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हिट फ्रेंचाइजी 'बागी 3 (Baaghi 3)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'बागी (Baaghi 1-2)' से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने वाले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.

Baaghi 3 First Look: टाइगर श्रॉफ घमासान एक्शन के लिए तैयार, 'बागी 3' की रिलीज डेट भी आई

Baaghi 3 First Look: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 'बागी 3' में खतरनाक अंदाज में दिखे

खास बातें

  • 'बागी 3' का फर्स्ट लुक रिलीज
  • खतरनाक अंदाज में दिखे टाइगर श्रॉफ
  • अहमद खान हैं फिल्म के डायरेक्टर
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हिट फ्रेंचाइजी 'बागी 3 (Baaghi 3)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'बागी (Baaghi 1-2)' से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने वाले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी, और एक्शन से भरी इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. टाइगर श्रॉफ लंबे समय से 'बागी 3 (Baaghi 3)' के लिए मेहनत कर रहे हैं, और इसके एक्शन की तैयारी तो वे काफी समय से कर ही रहे हैं. लेकिन अब टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक डाल दिया है और इसके साथ ही रिलीज की तारीख की भी घोषणा कर दी है. 'बागी 3' को अहमद खान (Ahmed Khan) डायरेक्ट करने जा रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) हैं. 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आई थीं.

2.0 Box Office Collection Day 20: रजनीकांत की फिल्म 'Robot 2.0' का कहर बरकरार, कमा डाले 700 करोड़ रुपए
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


दिलीप कुमार की बीवी सायरा बानो ने फिर लगाई PM मोदी से गुहार, बोलीं- आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं, और...

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने 'बागी 3 (Baaghi 3)' को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर तो तस्वीरें डाली हैं. टाइगर श्रॉफ ने लिखा हैः "राउंड 3 शुरू हो गया है! 6 मार्च, 2020 को साजिद नाडियाडवाला की बागी रिलीज होगी. ये आप लोगों के लिए है. 'बागी 3 (Baaghi 3)' की तस्वीरों से ही इशारा मिलने लगा है कि टाइगर श्रॉफ इस बार भी एक्शन के मोर्चे पर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. वैसे भी बागी सीरीज की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ चुकी है.

सारा अली खान ने पापा सैफ के 'ओले ओले' पर किया Dance, रणवीर बोले- तुमने मेरी नाक कटा दी; देखें Video
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


रणवीर सिंह ने बिना बुलाए ही इस शादी में मारी 'एंट्रियां' और फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video

वैसे भी 'बागी' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बहुत ही मुश्किल ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं. सूत्रों ने कुछ समय पहले बताया था कि फिल्म के निर्माताओं की भारत और विदेशों से स्टंट विशेषज्ञों सहित विशेष रिहर्सल सेशन करने की तैयारी है. 'बागी 2' 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है.

रितेश पांडेय ने अंतरा सिंह के साथ की शरारत, घेरकर बोले- गोरी तोरी चुनरी...Video हुआ वायरल
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' सॉन्ग पर उड़ाया गरदा, Video ने मचाया धमाल

'बागी 3' के प्रशिक्षण में एम 16, एटी 4 और रॉकेट लांचर जैसे हथियारों का उपयोग सीखना शामिल है. हालांकि 'बागी 3 (Baaghi 3)' में टाइगर श्रॉफ के अपॉजिट कौन-सी हीरोइन होगी, इस बारे में कोई इशारा नहीं मिला है, और पत्ते अभी खोले नहीं गए हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com