
Baaghi 2: टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अहमद खान ने की है डायरेक्ट
दिशा पटानी हैं टाइगर के साथ
मनोज वाजपेयी भी हैं फिल्म में
इधर Baaghi 2 हुई रिलीज, उधर 'बागी 3' की एक्ट्रेस को लेकर डायरेक्टर ने किया खुलासा
1. टाइगर का हैरतअंगेज एक्शन
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की टक्कर का एक्शन किया है. सबसे शानदार वो है जब वे हेलीकॉप्टर की ओर छलांग लगाते हैं. इस सीन के बारे में दिशा पटानी ने कहा था कि उनकी सांसें थम गई थीं.
2. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की कैमिस्ट्री
अकसर रिपोर्टें आती हैं कि दिशा और टाइगर दोनों असल जिंदगी में भी दोस्त हैं, इस बार दोनों एक साथ फिल्म में नजर आए हैं और उनकी कैमिस्ट्री वाकई अच्छी लगती है. एक्शन के साथ उनका रोमांस फिल्म को और खास बना देता है.
3. सीटीमार डायलॉग
'जो ये तेरा टॉर्चर है, वो मेरा वार्मअप है' जैसे डायलॉग सुनकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं, और फिल्म में कैरेक्टर्स इसी तरह की डायलॉगबाजी करते नजर आते हैं.
4. एक दो तीन सॉन्ग
माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' का 'एक दो तीन' गाना 'बागी 2' में है और इस गाने पर जैकलीन फर्नांडिस जमकर नाची हैं. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले इस गाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था, लेकिन फिल्म में यह गाना एकदम फिट बैठता है, और मजा दिलाता है.
5. फर्स्ट रो से जमकर हंगामा
सिंगल स्क्रीन थिएटर पर 'बागी 2' देखने का अपना अलग ही मजा है क्योंकि टाइगर की एंट्री से लेकर उनके एक्शन तक हर बात ताली और सीटियां जमकर बजती हैं. इससे पता चल जाता है कि फिल्म गहरे तक वार कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं