विज्ञापन

वॉर 2 की स्क्रिप्ट सुनकर चौंक गए थे ये डायरेक्टर, कियारा आडवाणी की बिकिनी लुक की तारीफ, बोले- उम्मीद की किरण...

वॉर 2 की तारीफ करते हुए अयान मुखर्जी ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक की तारीफ की है. 

वॉर 2 की स्क्रिप्ट सुनकर चौंक गए थे ये डायरेक्टर, कियारा आडवाणी की बिकिनी लुक की तारीफ, बोले- उम्मीद की किरण...
वॉर 2 की तारीफ में अयान मुखर्जी ने कही ये बात
नई दिल्ली:

वॉर 2 के टीजर ने इंटरनेट पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने पहली बार इस मचअवेटेड फिल्म को लेकर एक भावनात्मक नोट शेयर किया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अयान ने फिल्म के अनुभव, कहानी की गहराई और अपने को-स्टार्स के साथ काम करने की भावनाओं को दिल से बयां किया है. अयान मुखर्जी ने लिखा, “हमारी फिल्म अपने बड़े स्तर की स्पेक्टेकल एनर्जी के साथ दर्शकों को बहुत कुछ देने वाली है, लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह है इसकी बहुत ही मजबूत और ड्रामेटिक कहानी. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं चौंक गया—और तभी से इसे स्क्रीन पर उतारना मेरे लिए एक रोमांचक (और चुनौतीपूर्ण) यात्रा रही है.”

अयान ने फिल्म की पूरी टीम और खासकर अपने मुख्य कलाकारों का जिक्र करते हुए कहा, “इस फिल्म को लेकर जो प्यार मिल रहा है, वह अविश्वसनीय है. लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग इसकी असली कहानी का सफर देखें—जो मेरे हिसाब से स्पाय यूनिवर्स को एक नई गहराई में ले जाएगी. यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी एक कहानी है.”

war 2

war 2
Photo Credit: war 2

उन्होंने निर्माता आदित्य चोपड़ा, और दो दिग्गज सितारों—ऋतिक रोशन और एनटीआर—के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “इन दो महान सितारों के साथ काम करना मेरे लिए एक जीवन भर का अनुभव रहा है. उन्होंने सिर्फ स्टार पावर नहीं, बल्कि अपने किरदारों में ऐसी भावनात्मक गहराई लाई है, जो वॉर 2 को अलग बनाती है.” अयान ने अपनी खास दोस्त और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कियारा आडवाणी का भी खासतौर पर जिक्र किया और उन्हें "रे ऑफ सनशाइन" बताया.

Latest and Breaking News on NDTV

अयान मुखर्जी ने आज इंस्टाग्राम पर वॉर 2 के टीज़र को मिल रहे जबरदस्त प्यार के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया — और ऐसा करते हुए, उन्होंने एक ऐसा दिल से जिक्र किया जो दिल जीत रहा है. उन्होंने लिखा, "यहां मेरी प्यारी कियारा का विशेष उल्लेख है जो फिल्म में उम्मीद की किरण है और आज मेरे जीवन में एक प्यारी दोस्त है..." कियारा आडवाणी, जिन्होंने टीजर से अपने सिज़लिंग बिकिनी लुक से पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है, ऐसा लगता है कि उन्होंने न केवल स्क्रीन पर आग लगा दी है, बल्कि निर्देशक के दिल में भी एक खास जगह बना ली है - सेट पर और सेट से बाहर दोनों जगह. 

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि वॉर 2, जो वाईआरएफ स्पाय युनिव्हर्स की छठी फिल्म है, 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com