
शाहरुख के बेटे आर्यन खान के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अकसर सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं तो कभी किसी इवेंट में नजर आते हैं. लेकिन शाहरुख खान के साहेबजादे को आपने गरबा करते हुए देखा है. शायद नहीं देखा होगा. वैसे देखा तो हमने भी नहीं है. लेकिन एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आर्यन खान जैसा दिखने वाला एक शख्स गरबे में धूम मचाए हुए है. पहली नजर में देखने पर यह शख्स आर्यन खान ही लगता है, लेकिन है उनका हमशक्ल. इस तरह उनके इस हमशक्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
PHOTOS: तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में बन ठनकर पहुंचे आर्यन-सुहाना, अहान शेट्टी ने गर्लफ्रेंड संग यूं दिया पोज
फिल्म प्रेमियों के लिए जून 2023 है बेहद खास, शाहरुख खान, प्रभास, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्में होंगी रिलीज
आर्यन खान ने टीवी एक्ट्रेस रौशनी वालिया के साथ की पार्टी, चेहरे पर नहीं दिखी खुशी तो फैन्स बोले- यह हंसता कब है
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के यह हमशक्ल बनी राजपूत हैं. इस वीडियो को बनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह गरबा करते नजर आ रहे हैं और उनका अंदाज बहुत ही कमाल का है. बनी राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बताया है कि वह एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर है.
लेकिन इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हा हा हा, मुझे लगा शाहरुख खान का लड़का है.' तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि आर्यन का हमशक्ल. ध्यान रखो कई मीडिया वालों की नजर तुम पर न पड़ जाए. इस तरह इस वीडियो पर काफी दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं. बनी राजपूत इस तरह आर्यन खान के हमशक्ल के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान बच्चों के साथ आए नजर