विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

अर्जुन कपूर ने नए साल पर शेयर की फोटो, बोले-जिंदगी एक रोलर कोस्टर झूले की तरह है...

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बीते साल की यादों को दोहराने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है.

अर्जुन कपूर ने नए साल पर शेयर की फोटो, बोले-जिंदगी एक रोलर कोस्टर झूले की तरह है...
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बीते साल की यादों को दोहराने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "2019 आपने मुझे काफी कुछ सिखाया, जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी हुई है इस बात को याद दिलाया..मैं दुनिया की सैर पर गया, जिंदगी को जीया, हंसा, रोया..कुछ बेहद ही बेहतरीन यादें रहीं, कुछ ऐसी भी रहीं जिससे दिल दुखा. निजी तौर पर नए दशक में प्रवेश करने को लेकर मैं रोमांचित हूं.."

नॉमिनेशन प्रक्रिया में घरवालों ने माहिरा शर्मा को किया टारगेट, तो एक्ट्रेस ने यूं किया पलटवार- देखें Video

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे लिखा: "साल 2010 की शुरुआत में मैं दुनिया के लिए अंजान था, मेरे सामने कुछ खास मौके भी नहीं थे..आज इस दशक की समाप्ति पर मैं अपने 14वें फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं.. कई सारे उतार-चढ़ाव आए..मुझे एक पहचान मिली, अपनी मां और नानी को हमेशा के लिए खोया."

नागरिकता संशोधन कानून का छात्रों ने 'राष्ट्रगान' गाकर किया विरोध, तो महेश भट्ट ने ट्वीट कर कही यह बात...

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा, "जिंदगी एक रोलर कोस्टर झूले की तरह है, जिसकी सवारी हमें करनी ही है..जो कोई भी अभी इस पोस्ट को पढ़ रहा/रही है, मैं उनसे यही कहूंगा कि कभी हार न मानें, आलोचकों पर ध्यान न दें, खुद पर विश्वास रखें और वही करें, जिससे आपको खुशी मिले."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: