
'भावेश जोशी' का पहला गाना रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भावेश जोशी' का पहला गाना रिलीज
अनुषा और शिबानी के साथ दिखे अर्जुन कपूर
निराश कर सकती है गाने की लिरिक्स
Viral Video: जमीन पर बैठकर कुछ इस तरह 'खली बली' करने लगे रणवीर साथ देने को मजबूर हुए वरुण और अर्जुन
वीडियो में हर्षवर्धन रिंग में लड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन अर्जुन कपूर दोनों एक्ट्रेसेस के साथ सिजलिंग डांस कर रहे हैं. गाने में अर्जुन को 'मसल वाला मजनूं' बताया जा रहा है. गाने की लिरिक्स में ऐसे कई शब्द हैं, जो एक सुपरहीरो फिल्म को शोभा नहीं देता... (यहां क्लिक करके देखें गाने का वीडियो....) गाने की लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य की है. इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है, जबकि इसे गाया है दिव्य कुमार, प्रगति जोशी और आरोही म्हात्रे ने.
श्रीदेवी की बेटियों के साथ दिखीं अर्जुन कपूर की बॉन्डिंग, तीनों बहनों के साथ दिए पोज; देखें Video
फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में हर्षवर्धन एक सुपरहीरो की भूमिका में होंगे. ट्रेलर में वह पहले तो कागज का मास्क पहन कर अनजान लोगों को इंसाफ दिलाते हैं और इसका वीडियो बनाते हैं. जब यह मामला राजनैतिक तूल पकड़ लेते है तो भावेश जोशी नाम का शख्स असल में एक हीरो बन जाता है और लोगों की मदद करने के लिए रात के अंधेरे में निकलता है.
अर्जुन कपूर के सामने अचानक गिर पड़ा फोटोग्राफर, बार-बार पूछते रहे एक ही सवाल; देखें Video
फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी हैं और इरोस इंटरनेशनल, रिलायंस इटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मंटेना व अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है.
VIDEO: अर्जुन कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं