विज्ञापन

अरबाज खान और शूरा खान की शादी को हुआ एक साल, तस्वीरें शेयर कर अरबाज ने लिखा- ऐसा लगता है तुम्हें...

एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की. शादी से पहले यह जोड़ा एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहा था लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा प्राइवेट रखा. 

अरबाज खान और शूरा खान की शादी को हुआ एक साल, तस्वीरें शेयर कर अरबाज ने लिखा- ऐसा लगता है तुम्हें...
अरबाज और शूरा की शादी को हुआ एक साल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह का जश्न बेहद ही खास अंदाज में मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी शूरा के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट्स में एक-दूसरे के करीब खड़े और खुशियों से सराबोर देखा जा सकता है जबकि दूसरी तस्वीर में फैन्स को उनकी शादी के दिन की याद आ रही है जिसमें उनका प्यार और खुशी साफ झलक रही है.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अरबाज ने शूरा के लिए अपने प्यार जाहिर किया. इससे उनके फैन्स के लिए यह मौका और भी खास हो गया. उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी शूरा. आप हमारी जिंदगी में जो खुशी, इंजॉयमेंट और हंसी लेकर आती हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं. आपके बिना शर्त प्यार, सपोर्ट और देखभाल के लिए शुक्रिया."

इस पोस्ट पर उनके फैन्स और दोस्तों की तरफ से बधाई वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अरबाज की पत्नी जो एक मेकअप आर्टिस्ट भी हैं, शूरा खान ने भी अरबाज खान के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को भी तोहफा दिया.

दिल को छू लेने वाला यह एल्बम कपल के खूबसूरत पलों को कैद करता है जिसमें मछली पकड़ने की रिलैक्सिंग ट्रिप से लेकर मस्ती भरे पल शामिल हैं जो उनके प्यार और बॉन्ड को दर्शाता है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज. माय लव, तुम्हारे साथ हर दिन एक ब्लेसिंग की तरह लगता है. तुम मेरा सेफ प्लेस हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो और मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट हिस्सा हो. मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं. तुम मेरी दुनिया को और रौशन करते हैं और मेरे दिल को खुशियों से भर देते हो. आप जैसे हैं, उसके लिए शुक्रिया."

एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की. शादी से पहले यह जोड़ा एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहा था लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा प्राइवेट रखा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com