विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने भी कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो का किया वेलकम

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि वह हमारे देश की मेहमान नवाजी का आनंद लेंगे.

ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने भी कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो का किया वेलकम
नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि वह (कनाडा के प्रधानमंत्री) हमारे देश की मेहमान नवाजी का आनंद लेंगे. रहमान ने ट्वीट कर कहा, जस्टिन ट्रूडो भारत में आपका स्वागत है. आपकी यहां की यात्रा अद्भुत और यादगार रहे. मुझे यकीन है कि आप हमारी भारतीय मेहमान नवाजी का आनंद लेंगे.

एआर रहमान के बर्थडे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने कुछ ऐसे किया विश, देखें Tweets
 
ट्रूडो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आठ दिनों दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचे. इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार और निवेश, ऊर्जा, विज्ञान और नवाचार, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और अंतरिक्ष जैसे साझा हितों वाले प्रमुख क्षेत्रों में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है.

VIDEO: ए.आर. रहमान के खिलाफ जारी हुआ था फतवा

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: