भारत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) अपने नए गानों के साथ फिर एक बार मनोरंजन करने को तैयार हैं. अलबम का नाम है 'यू गॉट मी'. ऑस्कर विजेता गायक-संगीतकार रहमान जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय से भारतीय फिल्म संगीत को नए सिरे से परिभाषित किया है, ने कहा कि वह नए कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहते, क्याोंकि वे तीव्र और अद्भुत संगीत का निर्माण कर रहे हैं. एआर रहमान (AR Rahman) ने कहा, "जब भी मैं इन नए कलाकारों को सुनता हूं, तब मुझे लगता है, वो तीव्र और अद्भुत गानों का निर्माण कर रहे हैं, इसलिए मैं इनलोग के साथ काम नहीं कर सकता."
डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म पर किया रिएक्ट, तो एक्टर ने यूं दिया जवाब...
एआर रहमान (AR Rahman) ने हंसते हुए अपने गाने के बारे में बताया, "मैं एक अच्छा नृत्य गीत बनाकर एक सामान्य मार्ग पर लाना चाहता था, और मैंने 'यू गॉट मी' बनाया. निर्मिका सिंह ने इस गीत को बेहद खूबसूरती से गया है। मैं बहुत ही सरल और सुखद गीत बनाना चाहता हूं."
नोरा फतेही ने अपने डांस से स्टेज पर मचाया धमाल, विदेश में भी हो गए फैन्स दीवाने... देखें Video
'यू गॉट मी' का निर्देशन एआर रहमान (AR Rahman) द्वारा की गई है. इसको ए.आर. रहमान समेत निसा शेट्टी, सिमेट्री, हीट सिंक, जोनाथन, पेलेंको, और हृदय गट्टानी के साथ गाया गया है. उमा गैती ने रंगीन संगीत वीडियो को निर्देशित किया है. इस गीत को नेक्सा म्यूजिक द्वारा लॉन्च किया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं