विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

एआर रहमान बनाने जा रहे नई फिल्म, बॉलीवुड की इन दो एक्ट्रेस को मिला रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और लीसा रे ग्रैमी और ऑस्कर विजेता एआर रहमान की आगामी फिल्म '99 सॉग्स' में नजर आएंगी.

एआर रहमान बनाने जा रहे नई फिल्म, बॉलीवुड की इन दो एक्ट्रेस को मिला रोल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एआर रहमान बनाने जा रहे हैं फिल्म
बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस होंगी कास्ट
फिल्म का नाम होगा '99 सॉग्स'
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और लीसा रे ग्रैमी और ऑस्कर विजेता एआर रहमान की आगामी फिल्म '99 सॉग्स' में नजर आएंगी. रहमान ने बुधवार को फेसबुक पर फिल्म के कलाकारों का खुलासा किया था. यह फिल्म उन्हीं के द्वारा लिखित और सह-निर्मित है.

विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित '99 सॉग्स' में रघु राम और नया चेहरा इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज और तेनेजिन दल्हा दिखाई देंगे. इससे पहले रहमान ने फिल्म की मुख्य जोड़ी इहान और एडल्सी के बारे में बताया था. उन्हें लगभग 1,000 ऑडिशन से चुना गया था और फिल्म में 10 से 12 गाने होंगे.

पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अब कुछ नहीं कहना चाहते एआर रहमान

रहमान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो से हमने लगभग 1,000 ऑडिशन के लिए आवश्यक समय लिया, जिससे हमें सही सही लड़का और लड़की मिल सकें. मुझे लगता है कि हमने उन विशेष लोगों को पाया है, जो पर्दे ताजगी और प्रतिभा लाए. 

VIDEO: एआर रहमान के खिलाफ फतवा, रजनीकांत को भी चेतावनी

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: