विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2020

बाहुबली की देवसेना ने कर दिया ऐलान, बोलीं- सिनेमा छोड़ सकती हूं, लेकिन प्रभास के साथ दोस्ती...

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने फ्रेंडशिप गोल का उदाहरण देते हुए कहा है कि वह काम के लिए प्रभास (Prabhas) के साथ अपनी दोस्ती नहीं तोड़ सकतीं.

बाहुबली की देवसेना ने कर दिया ऐलान, बोलीं- सिनेमा छोड़ सकती हूं, लेकिन प्रभास के साथ दोस्ती...
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने बाहुली प्रभास (Prabhas) को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने फ्रेंडशिप गोल का उदाहरण देते हुए कहा है कि वह काम के लिए प्रभास (Prabhas) के साथ अपनी दोस्ती नहीं तोड़ सकतीं. ऐसा वह एक वीडियो में कह रही हैं. वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हालांकि आए दिन 'बाहुबली' सितारों के नजदीक आने की खबर आती रहती है.  अब प्रभास और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के एक फैन ने एक वीडियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'अगर आपको इनमें से किसी एक को चुनना हो-प्रभास के साथ दोस्ती या सिनेमा में अभिनय करना. स्वीटी: बिल्कुल सिनेमा में काम करना छोड़ दूंगी. मैं अपने काम के लिए दोस्ती नहीं तोड़ सकती.'

एक हालिया साक्षात्कार में अनुष्का ने अपने और 'साहो' के अभिनेता के बारे में बात की. अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने  कहा, 'मैं प्रभास को 15 साल से जानती हूं और वह मेरे देर रात 3 बजे वाले दोस्तों में से एक हैं. हम आम तौर पर इस लिए जुड़े हुए हैं, क्योंकि हम दोनों शादीशुदा नहीं हैं और स्क्रीन पर हमारी जोड़ी शानदार लगती है. अगर हमारे बीच कुछ भी होता तो वह सामने आ ही जाता. हम दोनों एक ही तरह के इंसान हैं जो किसी भी भावना को छिपाते नहीं हैं.' 

वैसे भी बाहुबली 1, 2 (Baahubali) में प्रभास (Prabhas) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के काम को काफी पसंद भी किया गया था. बाहुबली फिल्म के बाद यह भी कहा गया था कि दोनों ही जल्दी शादी करने वाले हैं, लेकिन यह सब अफवाहें निकली थीं. दोनों को लेकर समय-समय पर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anushka Shetty, Prabhas, Baahubali Prabhas, Baahubali, बाहुबली, अनुष्का शेट्टी, प्रभास, साउथ सिनेमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com