विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2023

पाकिस्तान में है अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, जिसकी बाबर आजम से शादी की खबर सुर्खियों में हैं, जानें कौन है हानिया आमिर

वर्ल्ड कप के बीच हानिया आमिर के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैलाई है कि एक्ट्रेस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को डेट कर रही हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो वीडियो और फोटोज को एडिट कर जारी भी कर दिया है.

पाकिस्तान में है अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, जिसकी बाबर आजम से शादी की खबर सुर्खियों में हैं, जानें कौन है हानिया आमिर
कौन हैं हानिया अमीर जिनकी बाबर आजम से रिश्ते की खबरें सुर्खियों में हैं
नई दिल्ली:

हानिया आमिर- ये नाम भले ही हिंदुस्तान में जाना माना न हो लेकिन सरहद के उस पार इस नाम की धूम मची हुई है. इंटरनेट सेंसेशन से एक्ट्रेस बनी ये हसीना पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का पसंदीदा चेहरा बन चुकी हैं, लेकिन इन दिनों हानिया आमिर किसी और वजह से चर्चा में है. वर्ल्ड कप के बीच हानिया आमिर के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैलाई है कि एक्ट्रेस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को डेट कर रही हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो वीडियो और फोटोज को एडिट कर जारी भी कर दिया है. हालांकि हानिया और बाबर दोनों इन अफवाहों पर खामोश बने हुए हैं.

हानिया आमिर और बाबर आजम का कनेक्शन

ये अफवाहें भी बेवजह नहीं है. पिछले दिनों इंटरव्यूज और सोशल मीडिया पर बाबर आजम और हानिया आमिर एक दूसरे के तारीफों के पुल बांध चुके हैं. हालांकि ये तारीफ सिर्फ इस तरह थी कि एक पब्लिक फिगर दूसरे सेलिब्रेटी को एडमायर कर रहा हो. इस बीच वर्ल्ड कप के दौरान एक फैन एडिट लिंक वायरल हुई जिसमें दोनों को एक दूसरे से लिंक बताया गया और उनके डेट करने की भी गुजारिश की गई. पाकिस्तानी फैन ने हानिया आमिर और बाबर आजम की क्लिप को इसके लिए इस्तेमाल किया. जिसमें हानिया आमिर, बाबर आजम को खुद से ज्यादा क्यूट बता रही हैं और बाबर आजम एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा से तुलना

सिर्फ बाबर आजम को डेट करना ही नहीं हानिया आमिर के फैंस उनकी  तुलना अनुष्का शर्मा से भी करने लगे हैं. हिंदुस्तानी पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की फोटो पर दोनों के चेहरे लगा हुआ एक डीप फेक वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसके बाद से फैंस अपने अपने तरीके से दोनों के प्यार की कहानियां बुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. फैंस हानिया आमिर को पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा भी कहने लगे हैं. क्योंकि विराट कोहली भी टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं और बाबर आजम पाकिस्तानी टीम के फिलहाल कप्तान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com