नागरकित संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. करीब ढाई महीनों से मस्लिम महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन सोमवार को दिल्ली (Delhi Riots) के मौजपुर और भजनपुरा इलाके में खूब हिंसा हुई. मौजपुर और भजनपुरा के कई इलाकों में झड़पें हुई हैं और कई गाड़ियों को भी आगे के हवाले कर दिया गया है. दिल्ली में हो रही इस हिंसा पर लगातार बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी दिल्ली में हो रही इस हिंसा पर लगातार रिएक्ट कर रहे है.
इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को सपोर्ट कर रहे लोगों पर अपने ट्वीट के जरिए तंज कसा है. बॉलीवुड डायरेक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं." अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Twitter) का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पवन सिंह का होली पर नया गाना 'कमरिया हिला रही है' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर Video ने मचाया तहलका
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी झड़पें हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल की मौत हो गई. वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए. रतनलाल गोकुलपुरी थाने में तैनात थे. हालात बेकाबू होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को बुलाया गया है. दिल्ली में हो रही इस हिंसा (Delhi Violence) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट आ रहे हैं और बॉलीवुड की हस्तियां भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दे रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं