बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) को ट्विटर पर किसी शख्स ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी है. अनुराग ने इस संबंध में मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.एक अधिकारी ने बताया कि कश्यप ने मुम्बई अपराध शाखा की साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि एक व्यक्ति ने उनसे गाली गलौज की. उन्होंने कहा, ‘बृहस्पतिवार को यह धमकी दी गयी. हमने जांच शुरू कर दी है.'
अनुराग ने थाने में शिकायत करने से पहले ट्विटर पर ही मुबंई पुलिस को टैग करते हुए मामला बताया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के लिए उनसे नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा था.
बॉलीवुड डायरेक्टर ने कसा तंज, बोले- वही बिल पास हो रहे हैं जिनमें सरकार का भला...
बता दें कश्यप उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने 23 जुलाई को भीड़ द्वारा हिंसा करने और लोगों को पीट पीट कर हत्या करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उसे जारी किया था. पत्र में कहा गया है कि ‘जय श्री राम' ‘भड़काऊ युद्धोन्माद' हो गया है और इससे कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो रही है. (इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं