विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

अनुपम खेर के वीडियो ने फिर बटोरी सुर्खियां, एक्टर बोले- ये जो आजादी के नारे लगाते हैं...

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि यह जो आजादी आजादी के नारे लगाते हैं, यह क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि देश तो 15 अगस्त, 1947 को ही आजाद हो चुका था.

अनुपम खेर के वीडियो ने फिर बटोरी सुर्खियां, एक्टर बोले- ये जो आजादी के नारे लगाते हैं...
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह आए दिन अपने वीडियो के जरिए लोगों के सामने अपना पक्ष रखते हैं और फैंस को समझाने की कोशिश भी करते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि यह जो आजादी आजादी के नारे लगाते हैं, यह क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि देश तो 15 अगस्त 1947 को ही आजाद हो चुका था. इस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने, हमारे नेताओं ने बहुत काम किया, खून-पसीना बहाया और बहुत काम किया, तब जाकर हमें आजादी मिली है.

सारा अली खान के साथ नाच रहे थे कार्तिक आर्यन, तभी एक्ट्रेस को गोद में उठाकर यूं दिया सरप्राइज- देखें Video

अनुपम खेर (Anupam Kher) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा "अगर आपको भुखमरी से आजादी चाहिए तो आपको काम करना पड़ेगा, आपको जाति-पाति से आजादी चाहिए तो आपको काम करना पड़ेगा. आप घर बैठे तो आजादी की मांग नहीं कर सकते हैं. 1947 से लेकर 2020 तक देश जहां तक आया है, उसके लिए लोगों ने काम किया है, एक ही संस्थान में बैठे रहने से काम नहीं होता है."

Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज के समर्थन में आए जॉन सीना! सोशल मीडिया पर Photo की शेयर

अनुपम खेर (Anupam Kher)ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आजाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज से आजादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए. जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं. अलग अलग फील्डस में. देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए. नारों से जो आजादी प्राप्त करना चाहते हैं उनका देश के प्रति सिवाय नारों के और क्या योगदान है?" बता दें कि अनुपम खेर अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. आखिरी बार एक्टर वन डे में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. 

देखें Hina Khan से बातचीत का Video:

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com