नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सुर्खिर्यों में आए दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़े कई प्रदर्शनकारियों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली. इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर कई आरोप लगाए. आप (AAP) नेता संजय सिंह ने शाहीन बाग के आंदोलन को बीजेपी के गुर्गों द्वारा चलाए जाने का आरोप लगा डाला. इसी को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने संजय सिंह के इस आरोप पर घोर आपत्ति जताई है.
भाजपाईयों की दोगली राजनीति का पर्दाफ़ाश हो गया है, अब देश को पता चल गया शाहीन बाग का आंदोलन भाजपा ने अपने गुर्गों से चलवाया, दिल्ली का दंगा भाजपा ने कराया, देश विरोधी नारे भाजपा वालों ने लगाया, ग़द्दारों से सावधान। https://t.co/FuuobIo1cH
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 17, 2020
आप (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भाजपाईयों की दोगली राजनीति का पर्दाफाश हो गया है, अब देश को पता चल गया शाहीन बाग का आंदोलन भाजपा ने अपने गुर्गों से चलवाया, दिल्ली का दंगा भाजपा ने कराया, देश विरोधी नारे भाजपा वालों ने लगाया, गद्दारों से सावधान.' संजय सिंह के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'घोर असहमति आपसे. घोर घोर घोर असहमति शाहीन बाग की आपकी बात से.' इस तरह अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपना पक्ष रखा है.
घोर असहमति आपसे। घोर घोर घोर असहमति शाहीन बाग़ की आपकी बात से। https://t.co/YB1kLgWaUY
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) August 17, 2020
बता दें कि शहजाद अली और डॉ मोहरीन शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल थे. रविवार को इन्होंने बीजेपी का दामन हाथ थाम लिया. सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जानबूझ कर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए शाहीन बाग का प्रदर्शन कराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं