एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह दो नन्हे बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी इस फोटो को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई हैं. फोटो शेयर कर अंकिता ने बच्चों का नाम भी बताया, एक्ट्रेस ने कहा कि इन दोनों का नाम 'अबीर' और 'अबीरा' है, हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि यह किसके बच्चे हैं. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Instagram) काफी दुखी थीं. हालांकि, अब इन बच्चों को देखकर एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी आई है.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारा परिवार काफी खुश है - एक नई जिंदगी की शुरुआत. हमारा परिवार इन बच्चों के जन्म लेने से अमीर हो गया है. वेलकम अबीर और अबीरा." अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अंकिता के इस पोस्ट पर एक्टर करणवीर बोहरा ने दिल के इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, 'Awww', वहीं, और भी कई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा पैसों से जुड़े लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की. रिया के अलावा भाई शोविक और पिता से भी ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं