विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

ओल्डट्रैफर्ड ग्राउंड पर भाई संजय कपूर के साथ टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए दिखे अनिल कपूर

उन्होंने इसे  "#BleedingBlue" हैशटैग के साथ पोस्ट किया, जो आज के मैच में भारतीय प्रशंसकों के अपनी टीम के समर्थन का नारा बन गया है. तस्वीर में अनिल और संजय कपूर दोनों भाइयों को पास खड़े देखा जा सकता है जिसमें अनिल कपूर मुस्कुरा रहे हैं.

ओल्डट्रैफर्ड ग्राउंड पर भाई संजय कपूर के साथ टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए दिखे अनिल कपूर
बॉलीवुड अभिनेता अनिल भाई संजय कपूर के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम इंडिया का समर्थन करते पहुंचे
  • टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने मैनचेस्‍टर पहुंचे अनिल और संजय
  • कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
  • हैशटैग #BleedingBlue के साथ किए जा रहे हैं ट्वीट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और उनके भाई संजय कपूर भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आए . फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' के अभिनेता ने  क्रिकेट ग्राउंड से अपने भाई संजय कपूर के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. टीम इंडिया का समर्थन करते इस तस्वीर को मैच शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर इंस्टाग्राम पर देखा गया. उन्होंने इसे  "#BleedingBlue" हैशटैग के साथ पोस्ट किया, जो आज के मैच में भारतीय प्रशंसकों के अपनी टीम के समर्थन का नारा बन गया है. तस्वीर में दोनों भाई अनिल और संजय कपूर साथ खड़े हैं,जिसमें अनिल कपूर मुस्कुरा रहे हैं.

 

#bleedingblue ???????? ????????

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं,इनमें वरुण धवन, ऋतिक रोशन, विवेक ओबेरॉय, प्रीति जिंटा और अर्जुन रामपाल शामिल हैं. वरुण धवन ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लेट्स गो टीम इंडिया.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने स्ट्रीट डांसर 3डी के लड़कों के साथ नीली जर्सी के पोस्टर को शेयर किया. 

Let's go team ???????? #SD3

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वहीं ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, 'यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा दिन है, और मैं एक्शन का इंतजार नहीं कर सकता.'

क्रिकेट की शौकीन प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया था, 'सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. एक रोमांचक खेल की प्रतीक्षा है. कम ऑन इंडिया.' 

अर्जुन रामपाल ने भी टीम इंडिया के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए लिखा था, 'आज के खेल के लिए तैयार. भाग्यशाली आकर्षण, रस्में पूरी हुईं. कम ऑन इंडिया. इसे करो.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com