मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और उनके भाई संजय कपूर भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आए . फिल्म 'दिल धड़कने दो' के अभिनेता ने क्रिकेट ग्राउंड से अपने भाई संजय कपूर के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. टीम इंडिया का समर्थन करते इस तस्वीर को मैच शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर इंस्टाग्राम पर देखा गया. उन्होंने इसे "#BleedingBlue" हैशटैग के साथ पोस्ट किया, जो आज के मैच में भारतीय प्रशंसकों के अपनी टीम के समर्थन का नारा बन गया है. तस्वीर में दोनों भाई अनिल और संजय कपूर साथ खड़े हैं,जिसमें अनिल कपूर मुस्कुरा रहे हैं.
टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं,इनमें वरुण धवन, ऋतिक रोशन, विवेक ओबेरॉय, प्रीति जिंटा और अर्जुन रामपाल शामिल हैं. वरुण धवन ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लेट्स गो टीम इंडिया.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने स्ट्रीट डांसर 3डी के लड़कों के साथ नीली जर्सी के पोस्टर को शेयर किया.
वहीं ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, 'यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा दिन है, और मैं एक्शन का इंतजार नहीं कर सकता.'
It's a big day for #TeamIndia, and I can't wait for the action. That's why I've decided to go straight to the Star Sports studio!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019
Watch me cheer on the #MenInBlue on #PhilipsHue #CricketLIVE today, only on Star Sports.#Super30 pic.twitter.com/NPloChdvjk
क्रिकेट की शौकीन प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया था, 'सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. एक रोमांचक खेल की प्रतीक्षा है. कम ऑन इंडिया.'
All the best to #TeamIndia for the semi finals. Looking forward to an exciting game. Come on INDIAAAA ???????? #INDvNz #SemiFinal1 #Ting
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) July 9, 2019
अर्जुन रामपाल ने भी टीम इंडिया के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए लिखा था, 'आज के खेल के लिए तैयार. भाग्यशाली आकर्षण, रस्में पूरी हुईं. कम ऑन इंडिया. इसे करो.'
Pumped up for today's game. The lucky charms, rituals all done. Come on India. Let's do this. #indiavsNewzealand #SemiFinals #WorldCup19
— arjun rampal (@rampalarjun) July 9, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं