बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. अनिल कपूर 63 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी वो युवाओं को टक्कर देने का दम रखते हैं. फिल्मों के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor Video) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने फिटनेस वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अनिल कपूर बीच पर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनिल कपूर बीच पर बहुत तेजी से दौड़ रहे हैं.
During the lockdown I was dreaming about the beach...dreaming of escaping...finally I get to the beach and my trainer @MarcYogi,
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 13, 2020
makes me sprint...fitness always comes first...It's not about the location but about the dedication...
???? @MarcYogi pic.twitter.com/XpvbpUJ0eX
वीडियो को शेयर करते हुए अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, "लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान में बीच के बारे में सपने देखा करता था. भागने का सपना देख रहा था. आखिरकार मुझे मेरा बीच मिल गया और मेरे ट्रेनर ने मुझे पूरी तेजी से दौड़ाया. फिटनेस हमेशा सबसे पहले आती है. यह स्थान के बारे में नहीं बल्कि समर्पण के बारे में है." अनिल कपूर (Anil Kapoor Video) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) के करियर की बात करें तो उन्होंने उमेश मेहरा की फिल्म 'हमारे तुम्हारे' (1979) के साथ एक सहायक अभिनेता की भूमिका में अपने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की.उन्हें 1983 में 'वो सात दिन' में अपनी पहली प्रमुख भूमिका मिली, जिसमें उन्होंने एक उत्कृष्ट एवं स्वाभाविक प्रदर्शन किया. अनिल कपूर ने यश चोपड़ा की 'मशाल' में एक बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अभिनय कौशल दिखाया. 'मेरी जंग' जैसी फिल्म में न्याय के लिए लड़ रहे एक नाराज युवा वकील की भूमिका की, जिसने उन्हें एक परिपक्व अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया, इसके अलावा अनिल कपूर ने 'कर्मा', 'मिस्टर इंडिया', 'तेजाब', 'राम लखन' जैसी फिल्में कीं जिन्होंने उन्हें स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं